Jaat: क्या है सनी देओल की जाट की सफलता का राज? 5 कारणों से मास-एक्शन थ्रिलर में निकली सबकी बाप
Jaat Five Reason To Watch अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर लेटेस्ट फिल्म जाट इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। बेहतरीन कहानी और शानदार एक्शन थ्रिलर के तौर पर जाट सबके दिलों को जीतती हुई आगे की तरफ बढ़ रही है। जिसकी बदौलत फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कमाल का रहा है। इस बीच हम आपको जाट की सफलता के 5 कारण बताने जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट इन दिनों मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने हर किसी का ध्यान खींचा है, जिसकी वजह से जाट (Jaat) सुर्खियां बटोर रही है।
इस बीच हम आपको जाट की सफलता के उन 5 कारणों (Five Reason Jaat Success) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके दम पर सनी पाजी की ये फिल्म कामयाबी के रथ पर सवार है।
सनी देओल का पावरफुल एक्शन
हिंदी सिनेमा में सनी देओल एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिनको पर्दे पर एक्शन करते देख फैंस सीटी और ताली मारने पर मजबूर हो जाते हैं। निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की मास-एक्शन मसाला जाट में सनी का वही अंदाज देखने को मिला है, जो सिनेप्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है। जाट की सफलता में मूवी में दिखाया ताबड़तोड़ एक्शन अहम भूमिका अदा कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Jaat Review: सनकी 'जाट' का हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा, गदर 2 के बाद Sunny Deol की अगली ब्लॉकबस्टर की हुई लोडिंग
फोटो क्रेडिट- एक्स
स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग
जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसे कई कलाकारों ने मुख्य भूमिकाओं को अदा किया है। जहां हीरो के तौर पर सनकी जाट के रोल में सनी ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। वहीं दूसरी तरफ खलनायक राणातुंगा और सोमलू के किरदार में रणदीप हुड्डा-विनीत कुमार सिंह ने भी अपनी कमाल की एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
हटके है फिल्म की कहानी
इस मूवी का फर्स्ट हाफ देखने पर आपको लगेगा कि हर एक्शन थ्रिलर की जाट भी सेम पिच स्टोरी की फिल्म है, लेकिन सेकेंड हाफ के बाद कहानी के पन्ने पलट जाते हैं और आपको लगेगा की ये एक अलग लीग की मूवी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो बेहतरीन स्टोरी प्लॉट और स्क्रीनप्ले जाट के लिए असरदार साबित हुआ है। मालूम हो रिलीज के 5 दिन में जाट बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंच गई है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
साउथ का फुल ऑन टेस्ट
सनी देओल ने साउथ सिनेमा के फेमस निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी के साथ मिलकर पहली बार पैन इंडिया फिल्म की है। जाट में पूरा साउथ टेस्ट नजर आता है, जो इसे बेहद खास बनाता है। पिछले समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ मूवीज का दबदबा देखने को मिल रहा है। उसी आधार पर जाट को भी भर-भर के सफलता मिल रही है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
सनी देओल का स्टारडम
गदर 2 की अपार सफलता के बाद बतौर एक्टर सनी देओल के स्टारडम में और अधिक इजाफा हुआ है। जिसका सीधे तौर पर फायदा जाट को मिल रहा है। क्योंकि गदर 2 से पहले सनी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रह रही थीं। ऐसे में जब गदर का सीक्वल ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहा है तो उस लिहाज से 2 साल बाद सनी देओल के स्टारडम का जादू जाट में भी देखने को मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।