Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अस्पताल में क्रिटिकल थी धर्मेंद्र की हालत, बच्चों के गले लगे रोती-बिलखती हुई नजर आईं पहली पत्नी

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 08:23 AM (IST)

    Dharmendra हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। करीब दो दिन हॉस्पिटल में बिताने के बाद वह अपने घर लौट आए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    वायरल हो रहा है धर्मेंद्र का वीडियो (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीब दो दिन मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बिताने के बाद अभिनेता धर्मेंद्र घर वापस आ गए हैं। जिंदगी और मौत की जंग में वह मौत को मात देकर लौटे हैं। जब तक धर्मेंद्र अस्पताल में मौजूद रहे, उनकी सलामती के लिए देश और दुनिया के फैंस ने खूब प्रार्थनाएं की गईं।

    इस बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हॉस्पिटल में क्रिटिकल कंडीशन में नजर आ रहे हैं। उनकी ये हालत देखकर बच्चों और पहली पत्नी प्रकाश कौर का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। 

    हॉस्पिटल में काफी गंभीर थी धर्म पाजी की हालत

    89 साल के धर्मेंद्र का नाम बीते दिनों अपनी खराब सेहत को लेकर चर्चा में रहा। मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में मौजूद रहे, हिंदी सिनेमा के ही-मैन को देखने के लिए सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान जैसे कई फिल्मी सितारे पहुंचे थे। ये लाजिमी भी थी क्योंकि उनका हालत ज्यादा गंभीर था। इस बात का सबूत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड पर वायरल वीडियो के इन स्क्रीन शॉट को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।

    dharmendrahealth (3)

    यह भी पढ़ें- Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र के घर पहुंची डॉक्टर्स की टीम, आज ही अस्पताल से हुए हैं डिस्चार्ज

    अपने पापा की ऐसी हालत देखकर बॉबी देओल और सनी देओल रोते हुए नजर आ रहे थे, जबकि सबसे अधिक बुरा हाल धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर था, जो रोते हुए बोल रही थीं, एक बार उठ जाओ मेरी तरफ देखो, हाय रब्बा जल्दी ठीक हो जाओ। धर्मेंद्र की बेटी उनकी विजेयता अपनी मां को संभालते हुए नजर आईं।

    धर्मेंद्र का हॉस्पिटल से वायरल वीडियो-

    आलम ये है कि अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इससे ये साफ पता लगा रहा है कि वास्तव में धर्मेंद्र मौत को हराकर घर वापस लौटे हैं। हालांकि, अभी भी उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और घर पर भी डॉक्टर के परामर्श के आधार पर उनका ध्यान रखा जा रहा है।

    धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन

    अस्पताल से वापस आने के बाद धर्मेंद्र को देखने वाले उनके घर भी पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में महा नायक अमिताभ बच्चन का सबसे पहले आता है। बिग बी अपनी कार को खुद ड्राइव करके धर्मेंद्र के आवास पहुंचे और वहां उनकी हाल-चाल लिया।

    यह भी पढ़ें- 83 साल की उम्र में कार चलाकर Dharmendra का हालचाल लेने पहुंचे अमिताभ बच्चन, क्यों फूटा लोगों का गुस्सा?