Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं तब कामयाब होती...' Deepika Padukone ने संदीप रेड्डी वांगा संग विवाद के बीच 'बैलेंस' को लेकर दिया बयान

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:09 AM (IST)

    दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों प्रभास की अपकमिंग मूवी स्पिरिट (Spirit) से निकाले जाने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को लेकर छिड़े विवाद के बीच दीपिका ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और बैलेंस को लेकर बात की है।

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण का बैलेंस को लेकर बयान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट (Spirit) से दीपिका पादुकोण का बाहर होना और संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) का हैरान करने वाला पोस्ट इस वक्त फिल्मी गलियारों में हॉट टॉपिक बना हुआ है। इस बीच दीपिका ने एक हालिया इवेंट में 'बैलेंस' और 'खुशी' को लेकर बड़ा बयान दिया है जो उनके हालिया विवाद की ओर इशारा करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, स्पिरिट के विवाद के बीच दीपिका पादुकोण पहली बार एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं जहां उन्होंने अपने खूबसूरत लुक से हर किसी को मदहोश कर दिया। अब इस इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कल्कि अदाकारा ने बैलेंस को लेकर अपना बयान दिया है।

    दीपिका ने बैलेंस को लेकर दिया बयान

    दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, "मैं तब कामयाब होती हूं जब मैं अपनी इक्वेलिटी और बैलंस पा लेती हूं। जब मैं अपने सबसे ऑथेंटिक वर्जन को महसूस करती हूं।" इस दौरान वह रेड आउटफिट और डायमंड ज्वेलरी में स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने अपने मेकअप न्यूड रखा है। ओवरऑल वीडियो में दीपिका अपनी खूबसूरती बिखेर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 'जो ईमानदार हैं वह...', Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर क्या बोले Ajay Devgn?

    View this post on Instagram

    A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

    क्या है दीपिका पादुकोण का विवाद?

    दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म स्पिरिट में प्रभास के अपोजिट कास्ट की गई थीं, लेकिन ऐसी खबर है कि ज्यादा सैलरी मांगने और 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड के चलते उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया जिसकी वजह से वह सुर्खियों में हैं। दीपिका की जगह स्पिरिट में तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है। जब दीपिका को निकालने की खबर आई, उसी दिन तृप्ति की एंट्री का एलान कर दिया गया था।

    Photo Credit - Instagram

    सिर्फ इतना ही नहीं, दीपिका पादुकोण के फिल्म से बाहर होते ही संदीप रेड्डी वांगा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था और बिना नाम लेते हुए आरोप लगाया था कि फिल्म से निकलने के बाद एक अदाकारा ने कहानी को लीक कर दिया है और उनसे कम उम्र की हीरोइन (तृप्ति) को नीचा दिखाने की कोशिश की गई। एक रिपोर्ट में बताया गया कि स्पिरिट एक ए-रेटेड मूवी है जिसमें हीरो-हीरोइन के बीच बोल्ड सीन्स हैं। 

    यह भी पढ़ें- खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे, Spirit से निकालने पर Deepika Padukone ने लीक की स्टोरी? संदीप रेड्डी का फूटा गुस्सा

    comedy show banner
    comedy show banner