Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी पढ़ी-लिखी हैं Deepika Padukone? 500 करोड़ की मालकिन के एजुकेशन के बारे में जानकर रह जाएंगे दंग

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:53 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस वक्त चर्चा में हैं। सालों से फिल्मी दुनिया पर राज करने वालीं दीपिका की फैमिली स्पोर्ट्स से जुड़ी है लेकिन उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया। ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखने के बीच दीपिका ने एजुकेशन पर कितना ध्यान दिया है। चलिए आपको उनके एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण का एजुकेशनल बैकग्राउंड। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की मोस्ट डिमांडिंग और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। उन्हें इंडस्ट्री पर राज करते हुए 18 साल हो गए हैं। एक्टिंग से पहले दीपिका एक सक्सेसफुल मॉडल हुआ करती थी। फिर उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखा और वह छा गईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर क्या आपको पता है कि बॉलीवुड पर राज करने वाली ये अदाकारा असल जिंदगी में कितनी पढ़ी-लिखी हैं? चलिए इस आर्टिकल में हम आपको दीपिका पादुकोण के एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में बताते हैं।

    छोटी उम्र में ही शुरू कर दिया था काम

    5 जनवरी 1986 को जन्मीं दीपिका पादुकोण एक सपोर्ट्स फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता प्रकाश पादुकोण प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर थे और उनकी बहन अनीषा पादुकोण गोल्फर हैं। पिता और बहन के नक्शेकदम पर न चलकर दीपिका ने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा। उन्होंने अपनी शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मात्र 8 साल की उम्र से ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था और कई एड्स में काम किया।

    Photo Credit - X

    यह भी पढ़ें- फिल्म से निकालने पर बौखलाईं Deepika Padukone? बोला- कैसे लोगों के साथ काम कर रहे हो ये...

    इतना पढ़ी-लिखी हैं दीपिका

    काम के साथ पढ़ाई करना दीपिका पादुकोण के लिए मुश्किल था। साल 2017 में हेमा मालिनी की बायोग्राफी बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल के लॉन्च इवेंट में जवान एक्ट्रेस ने अपने एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में खुलकर बात की थी। उनका कहना था कि वह सिर्फ 12th पास हैं। उन्होंने कई बार पढ़ाई पूरी करने की कोशिश की, लेकिन काम के चक्कर में पॉसिबल नहीं हो पाता था। उन्होंने बताया था कि फिल्मी वर्ल्ड के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई की कुर्बानी दी।

    Photo Credit - X

    दीपिका पादुकोण के पिता चाहते थे कि वह अपना करियर बनाने के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें और उन्होंने ऐसा करने की कोशिश भी की। 12वीं पास करने के बाद दीपिका ने ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन भी लिया था लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई। फिर उन्होंने डिस्टेंस कॉलेज से डिग्री लेने की कोशिश की और वह भी नहीं हो पाया। आखिर में उनका परिवार भी एक्ट्रेस के पैशन को समझ गया। इस लिहाज से दीपिका सिर्फ 12वीं पास हैं। भले ही उन्होंने पढ़ाई पूरी न की हो, लेकिन अपने काम के दम पर आज वह 500 करोड़ (न्यूज18 के मुताबिक) की संपत्ति की मालकिन हैं। 

    यह भी पढ़ें- Kalki से पहले भी Deepika Padukone पर लग चुका है 'अनप्रोफेशनल' होने का इल्जाम, परेशान होकर की थी शिकायत