Kalki से पहले भी Deepika Padukone पर लग चुका है 'अनप्रोफेशनल' होने का इल्जाम, परेशान होकर की थी शिकायत
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के मेकर्स ने घोषणा की है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2 का हिस्सा नहीं होंगी। निर्माताओं ने कहा कि सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया। यह साल का दूसरा प्रोजेक्ट है जिससे दीपिका बाहर हो गई हैं। इससे पहले वह संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट से भी बाहर हो गई थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास की फिल्म कल्कि 2898एडी के मेकर्स वैजयंती मेकर्स ने सुबह-सुबह अपने एक फैसले से सभी को निराश कर दिया। मेकर्स ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके जरिए उन्होंने जानकारी दी कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2 का हिस्सा नहीं होंगी। पहले पार्ट का एक बहुत जरूरी किरदार अब दूसरे हिस्से में नजर नहीं आएगा।
निर्माताओं ने की ऑफिशियल घोषणा
उन्होंने लिखा- 'प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज यह घोषणा करता है कि दीपिका पादुकोण #Kalki2898AD के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए। Kalki2898AD जैसी फिल्म उस तरीके का कमिटमेंट और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है। हम उन्हें उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone के हाथ से निकला 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म का सीक्वल, मेकर्स ने किया एलान
इससे पहले एक और प्रोजेक्ट से बाहर हुईं दीपिका
इस साल ये दूसरा प्रोजेक्ट है जो दीपिका के हाथ से निकल गया है। इससे पहले,संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में उनकी जगह प्रभास के साथ त्रिप्ति डिमरी ने ले ली थी। हालांकि 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से दीपिका के बाहर होने का कारण आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है, लेकिन एचटी सिटी की रिपोर्ट के अनुसार कल्कि के निर्माताओं के साथ पैसों की बातचीत सफल नहीं हो पाई जिसकी वजह से दीपिका की टीम ने फिल्म के लिए उनकी डेट्स एटली की अगली फिल्म को दे दी।
पहले रमेश तौरानी भी कर चुके हैं शिकायत
अब इस विवाद के बीच, एक अन्य फिल्म निर्माता का एक पुराना इंटरव्यू फिर से सामने आया है जिसमें उन्होंने दीपिका को अनप्रोफेशनल बताया था। साल 2012 में दीपिका पादुकोण अब्बास-मस्तान की फिल्म रेस 2 छोड़ने के बाद चर्चा में थीं। इस फिल्म में सैफ अली खान, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीज भी थे। निर्माता रमेश तौरानी तब बहुत नाराज हुए जब अभिनेत्री के मैनेजर ने उन्हें फिल्म की 6 दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद इस फैसले के बारे में बताया। इसके बाद नाराज होकर रमेश ने AMPTPP और CINTAA में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दीपिका वापस जरूर आईं लेकिन कंडीशन के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।