Chunky Panday ने सावन के पवित्र महीने में किए पशुपतिनाथ के दर्शन, शेयर की खूबसूरत फोटोज
अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Panday) ने पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए और अपनी आध्यात्मिक यात्रा के कुछ पल सोशल मीडिया पर शेयर किए। मंदिर से तस्वीरें पोस्ट करते हुए अभिनेता ने आभार व्यक्त किया और लिखा कि वह श्रावण के पवित्र महीने में दर्शन पाकर धन्य महसूस कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए चंकी पांडे (Chunky Panday) ने सावन के महीने में पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के कुछ पल सोशल मीडिया पर शेयर किए।
मंदिर दर्शन करके जताई खुशी
मंदिर से तस्वीरें पोस्ट करते हुए, अभिनेता ने आभार व्यक्त किया और लिखा कि श्रावण के पवित्र महीने में दर्शन पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं। हिंदू कैलेंडर में अत्यंत शुभ माना जाने वाला सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस दौरान दुनिया भर से भक्त दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिरों में आते हैं।
यह भी पढ़ें- 'मेरा बच्चा है वो' भतीजे की Saiyaara की सक्सेस से गदगद हुए Chunky Panday, खुशी में कही ये बात
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए चंकी ने लिखा- सावन के महीने में पशुपति नाथ के दर्शन करके मन धन्य हो गया। मंदिर काठमांडू में बागमति नदी के किनारे स्थित है।
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो चंकी पांडे आने वाले समय में सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, बिंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरद सक्सेना, अश्विनी कलेस्कर, साहिल मेहता और दिवंगत अभिनेता मुकुल देव नजर आएंगे। विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित सन ऑफ सरदार 2 इसी नाम से साल 2012 में आई फिल्म का सीक्वल है।
निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया था, और इसमें दिखाया गया था कि फिल्म में एक अजीबोगरीब मोड़ तब आता है जब अजय देवगन का किरदार एक बुज़ुर्ग महिला को पोल डांस करते देखता है। यह सीन एक क्लासिक डार्क कॉमेडी में तब खत्म होता है जब वह गिर पड़ती है और अजय देवगन कहते हैं "बेबे मर गई"। इसके बाद कहानी एक शादी समारोह के लिए इकट्ठे हुए किरदारों पर घूमती है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन सैयारा के तूफान को देखते हुए मेकर्स ने इसे देर से रिलीज करने का फैसला किया। फिल्म अब 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके पहले पार्ट में अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।