Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स गर्लफ्रेंड नहीं! Kartik Aaryan इस एक्ट्रेस को मानते हैं अपनी फेवरेट को-स्टार

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 10:21 AM (IST)

    अभिनेता (Kartik Aaryan) का नाम इस समय फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) को लेकर लाइमलाइट में बना हुआ है। करीब एक साल बाद कार्तिक बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस बीच कार्तिक से उनकी फेवरेट को-स्टार एक्ट्रेस के बारे में सवाल पूछा गया। जिनमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कियारा आडवाणी के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कार्तिक ने किसका नाम लिया है।

    Hero Image
    जानिए कौन सी एक्ट्रेस है कार्तिक आर्यन की फेवरेट को-स्टार (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) को लेकर मौजूदा समय में कार्तिक आर्यन लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन में बिजी चलने वाले कार्तिक से हाल ही में उनकी फेवरेट को-स्टार के बारे में सवाल पूछा गया है। खास बात ये है कि इस मामले में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर की रूमर्स एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम शामिल रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इन दोनों में से किस अदाकारा का नाम लिया है। आइए इस लेख में इस मामले को डिटेल्स में जानते हैं। 

    कौन है कार्तिक आर्यन की फेवरेट को-स्टार एक्ट्रेस

    अभिनेता कार्तिक आर्यन इस वक्त फिल्म चंदू चैंपियन के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। निर्देशक कबीर खान की इस फिल्म के लिए वह कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं। हाल ही मुंबई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कार्तिक से उनकी फेवरेट को स्टार का नाम पूछा गया, जिनमें उन्हें कियारा आडवाणी और सारा अली खान के विकल्प भी दिए गए।

    ये भी पढ़ें- सूरज बड़जात्या को मिल गया नया 'प्रेम', Salman Khan ही नहीं शाहिद कपूर को भी करेगा रिप्लेस?

    इस पर कार्तिक ने कहा- ये आपने मुझे फंसाने वाला काम किया है। दोनों ही एक्ट्रेसेज काफी शानदार हैं और काफी अच्छा काम करती हैं। लेकिन मैं फेवरेट को स्टार के तौर पर इनका नहीं बल्कि विद्या बालन का नाम लेना चाहूंगा। उनके साथ काम कर के वाकई मुझे काफी मजा आया।

    बता दें कि कार्तिक आर्यन आने वाले समय में हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 में एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज की जा सकती है। 

    कियारा और सारा के साथ कार्तिक ने की ये मूवीज

    कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी के साथ दो हिट मूवीज दी हैं, जिनमें भूल भुलैया 2 और सत्य प्रेम की कथा का नाम शामिल है। जबकि सारा अली खान के साथ वह फिल्म लव आज कल 2 में दिखे थे, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 

    ये भी पढ़ें- 'कुछ कहानियां कहनी जरूरी होती है', कार्तिक आर्यन की Chandu Champion की साजिद नाडियाडवाला ने बताई खासियत

    comedy show banner
    comedy show banner