Operation Sindoor पर पोस्ट करने के लिए इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को मिली धमकी, ट्रोल्स पर बोलीं- 'कभी माफी नहीं...'
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया था जिसका सपोर्ट बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने दिया था। हाल ही में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकियों से पहलगाम हमले का बदला लिया और पाकिस्तान में मौजूद उनके ठिकानों पर वार किया। इस सफल मिशन के बाद पूरे देश ने सैन्य बलों का साथ दिया। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सैन्य बलों की तारीफ की। हालांकि, इनमें से एक अभिनेत्री को ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करना भारी पड़ गया।
यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि नो एंट्री फेम सेलिना जेटली (Celina Jaitly) हैं जो इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर ऑस्ट्रिया में रह रही हैं। हाल ही में, सेलिना ने ऑपरेशन सिंदूर के सपोर्ट में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद न सिर्फ उन्हें ट्रोल किया गया, बल्कि धमकी भी दी गई। अब सेलिना ने ट्रोलिग पर रिएक्शन दिया है।
सेलिना जेटली का ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब
दरअसल, सेलिना जेटली ने 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर और सैन्य बलों की सराहना की। इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं। अब सेलिना ने बेधड़क होकर एक पोस्ट शेयर किया है और माफी मांगने से साफ-साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा, "जो लोग मुझे अनफॉलो कर रहे हैं या मुझे धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैं अपने देश के लिए बोल रही हूं- वे इसे ध्यान से पढ़ें। मैं अपने देश के साथ खड़ी होने के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगी। जब आतंक के नाम पर निर्दोष लोगों की जान ली जाएगी तो मैं कभी चुप नहीं रहूंगी।"
यह भी पढ़ें- 'हाइट के हिसाब से फिट नहीं थी', Celina Jaitley को याद आए मिस यूनिवर्स के दिन, खुद को इसलिए मानती हैं 'विनर'
Photo Credit - Instagram
देश के साथ खड़ीं सेलिना
सेलिना जेटली ने आगे कहा, "मैं हर उस मासूम की जान जाने पर शोक व्यक्त करती हूं, जो सीमा पर भी हो लेकिन मैं उन लोगों के साथ कभी खड़ी नहीं होऊंगी जो हिंसा को सही ठहराते हैं या उसका ग्लॉरिफाई करते हैं। अगर भारत के प्रति मेरा प्यार आपको ठेस पहुंचाता है, अगर आतंकवाद के खिलाफ मेरी आवाज आपको डराती है, तो मुझे गर्व से अनफॉलो करें।"
सेलिना ने अपने पोस्ट में आखिरी में कहा, "आपको कभी भी मेरे साथ इस रास्ते पर नहीं चलना था। मैं शांति के लिए बोलती हूं। मैं सच्चाई के लिए खड़ी हूं और मैं हमेशा अपने सैनिकों के साथ खड़ी हूं। वे आपका नाम या धर्म पूछे बिना आपकी रक्षा करते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।