Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Celina Jaitly Pics: कहां है फरदीन खान की ये एक्ट्रेस, डेब्यू फिल्म में ग्लैमरस लुक से मचाई सनसनी?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 02:42 PM (IST)

    Celina Jaitly Latest Pics साल 2001 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वालीं सेलिना जेटली को भला कौन भूल सकता है। फरदीन खान के साथ अपनी डेब्यू फिल्म जानशीन में सेलिना ने बिकिनी लुक्स से सनसनी मचाकर हर किसी का ध्यान खींचा। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि नो एंट्री अदाकारा सेलिना जेटली कहां और क्या कर रही हैं।

    Hero Image
    इतना बदल गया है सेलिना जेटली का लुक (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Celina Jaitly Bikini Pics: साल 2003 में फिरोज खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जानशीन' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं सेलिना जेटली अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं। एक्टर फरदीन खान के साथ डेब्यू फिल्म में अपने ग्लैमरस अंदाज से सेलिना जेटली ने हर किसी का ध्यान खींचा और बहुत कम समय में सेलिना बी टाउन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में गिनी जानी लगीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन लंबे समय से सेलिना जेटली फिल्मी दुनिया से दूर हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मौजूदा समय में सेलिना जेटली कहां और क्या कर रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें भी आपके लिए लेकर आए हैं।

    कहां और क्या कर रही हैं सेलिना जेटली

    सेलिना जेटली के बारे में बात की जाए तो मौजूदा समय में वह अपनी शादीशुदा जिंदगी का पूरा आनंद ले रही हैं। फिल्मों से दूर 41 वर्षीय सेलिना ने साल 2011 में बिजनेसमैन पीटर हॉग शादी रचाई और अब सेलिना तीन बच्चों की मां हैं। सेलिना के इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह अपनी फैमिली के साथ यूरोप के ऑस्ट्रिया में रहती हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

    View this post on Instagram

    A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

    सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर सेलिना काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन सेलिना अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि वह अपने बच्चों और फैमिली के साथ कितनी खुश हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

    View this post on Instagram

    A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

    ये भी पढ़ें- Fukrey 3 Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' का हाहाकार, ओपनिंग डे पर कमा डाले इतने करोड़

    साथ ही एक्ट्रेस का लुक अब पहले से कितना बदल गया है, उसका अंदाजा भी इन फोटो के माध्यम से लगाया जा सकता है। पीटर से शादी के बाद सेलिना भारत को छोड़कर ऑस्ट्रिया में ही सेटल हो गई हैं। हालांकि कई बार वेकेशन के वक्त सेलिना को दुबई और सिंगापुर में भी देखा जाता है।

    इन फिल्मों में नजर आईं सेलिना जेटली

    फिल्म 'जानशीन' से भरपूर लाइमलाइट बटोरने वालीं सेलिना जेटली ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। जिनमें 'नो एंट्री, जवानी दिवानी, पेइंग गेस्ट, अपना सपना मनी मनी, हे बेबी, गोलमाल रिटर्न्स और थैंक्यू' जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

    आखिरी बार सेलिना जेटली को बड़े पर्दे पर फिल्म 'क्या आप मुझे शादी करेंगे' में देखा गया है। इसके बाद से एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली।

    ये भी पढ़ें- Tiger 3: 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं', राइटर नहीं, बल्कि इस शख्स के दिमाग की उपज था ये डायलॉग