Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3: 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं', राइटर नहीं, बल्कि इस शख्स के दिमाग की उपज था ये डायलॉग

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 09:54 AM (IST)

    Tiger 3 सलमान खान के टाइगर-3 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यशराज बैनर तले बनी स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में उनकी जोड़ी लंबे समय बाद कटरीना कैफ संग फैंस को देखने को मिलेगी। हाल ही में निर्देशक मनीष शर्मा ने बताया कि जब तक टाइगर मरा नहीं ये डायलॉग किस शख्स के दिमाग की उपज थी।

    Hero Image
    Tiger 3 Salman Khan Dialouge / Photo- Imdb

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tiger 3 Release: 'किसी का भाई, किसी की जान' सलमान खान एक बार फिर से जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर-3' रिलीज के लिए तैयार है। यशराज बैनर तले बनी स्पाई यूनिवर्स की ये मूवी पैन इंडिया रिलीज की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टाइगर-3' का पहला पोस्टर काफी दिनों पहले रिलीज किया गया था। अब परसों यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर 'टाइगर का मैसेज' फैंस तक पहुंचाया गया। इस छोटे से प्रमोशनल वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट तो बढ़ा दी, लेकिन इसका एक डायलॉग, 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं' लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गया है।

    इस डायलॉग के बाद तो 'टाइगर-3' की रिलीज के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हो गए। अब हाल ही में निर्देशक मनीष शर्मा ने बताया कि फिल्म का ये डायलॉग किसके दिमाग की उपज थी।

    राइटर की नहीं, इस शख्स ने लिखा था सलमान के लिए डायलॉग

    हाल ही में स्पाई यूनिवर्स की इस एक्शन फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा ने बताया कि इस फेमस डायलॉग के पीछे किसका हाथ था। बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में निर्देशक ने बताया कि ये डायलॉग किसी और ने नहीं, बल्कि निर्देशक आदित्य चोपड़ा का आइडिया था।

    यह भी पढ़ें: Tiger Ka Message: सलमान के मैसेज को सुनने के बाद लोगों ने किया प्रेडिक्शन, बताया 'टाइगर-3' होगी हिट या फ्लॉप?

    उन्होंने ही कहा था कि 'टाइगर-3' में ये डायलॉग मास्टर स्ट्रोक का काम करेगा। इतना ही नहीं, मनीष ने ये भी खुलासा किया कि सलमान खान की टाइगर-3 का जो प्रमोशनल वीडियो ऑडियंस के सामने आया है, वो भी आदित्य चोपड़ा का ही कांसेप्ट था। मनीष ने इस डायलॉग को पैसा वसूल बताया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'टाइगर-3'

    यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'टाइगर-3' इस साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी में सलमान खान 'अविनाश सिंह राठौर' और कटरीना कैफ 'जोया' का किरदार निभा रही हैं, जो उनकी वाइफ बनी है। इसके अलावा मूवी में इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं।

    आपको बता दें कि 'टाइगर-3' शाह रुख खान की 'पठान' का क्रॉसओवर है, ऐसे में शाह रुख का भी मूवी में कैमियो होगा। 'टाइगर-3' के छोटे से प्रमोशन वीडियो को देखने के बाद ही फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Tiger 3 Message Video Out: ईमानदारी छोड़ गद्दारी के रास्ते पर चला टाइगर, इस बार रॉ एजेंट ही बना भारत का दुश्मन