Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता Sahil Khan की पत्नी ने शादी के एक साल बाद अपनाया इस्लाम धर्म, उम्र में हैं उनसे 26 साल छोटी

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:00 PM (IST)

    साहिल खान ने हाल ही में घोषणा की कि उनकी पत्नी मिलिना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। साल 2024 में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी मिलिना से शादी की थी। मिलेना यूरोप के बेलारूस की रहने वाली हैं और उनकी उम्र 22 साल है। वहीं इस दौरान एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी साहिल के हाथ में नजर आ रही चमचमाती घड़ी।

    Hero Image
    अपनी पत्नी के साथ पोज करते साहिल खान (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता और फिटनेस आइकन साहिल खान ने साल 2001 में फिल्म स्टाइल से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ शरमन जोशी भी नजर आए थे। इसके बाद वो एक्सक्यूज मी जैसी फिल्मों में भी नजर आए। हालांकि बॉलीवुड में रहते हुए उन्हें कुछ खास मजा नहीं आया और साहिल ने अपना ड्रीम फॉलो करने के लिए फिटनेस की तरफ मुड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी फोटो

    साहिल इस समय एक जिम के मालिक हैं और डिवाइन न्यूट्रिशन के नाम से उनकी एक कंपनी भी है। साहिल इस समय करोड़ो के मालिक हैं। पिछले दिनों साहिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं जिसमें वो अपनी दूसरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा के साथ नजर आ रहे थे। इस तस्वीरें में एक्टर अपनी 4 करोड़ की रोलेक्स रेनबो भी फ्लॉन्ट करते नजर आए। साहिल को लक्ज्यूरियस लाइफ जीना पसंद है। तस्वीर में साहिल ने जो घड़ी पहनी है वो रोज गोल्ड रंग की है और उसका डायल डायमंड का है।

    यह भी पढ़ें: Jimmy Fallon के शो में दिलजीत दोसांझ ने पहनी थी 1.2 करोड़ की घड़ी, जड़े हुए थे हीरे

    View this post on Instagram

    A post shared by Sahil Khan (@sahilkhan)

    मिलेना ने कुबूल किया इस्लाम धर्म

    तस्वीर में साहिल मिलेना का हाथ पकड़े हुए नजर आए। बता दें कि मिलेना साहिल से 26 साल छोटी हैं। वहीं बीते दिनों साहिल ने इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया था कि उनकी पत्नी ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है।

    पत्नी संग फोटो शेयर करते हुए साहिल ने लिखा- 'यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया है। हम इस खूबसूरत यात्रा के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं। अल्लाह हमें माफ करे और हमारी दुआओं को कुबूल करे।'

    मिलेना के साथ साहिल की है दूसरी शादी

    बता दें कि साहिल की उम्र 48 साल है जबकि मिलेना अभी सिर्फ 21 साल की हैं। उनकी पत्नी और उनकी उम्र में 26 साल का अंतर है। मिलिना यूरोप के बेलारूस की रहने वाली हैं। एक्टर की इससे पहले निगार खान से शादी हुई थी। साल 2003 में निगार से शादी के बाद साल 2005 में उनका तलाक हो गया था।

    यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले Kangana Ranaut ने नागपुर में रखी Émergency की स्क्रीनिंग, फिल्म देखने पहुंचे नितिन गडकरी