Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jimmy Fallon के शो में दिलजीत दोसांझ ने पहनी थी 1.2 करोड़ की घड़ी, जड़े हुए थे हीरे

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) देश से लेकर विदेश तक में पंजाब का नाम रोशन कर रहे हैं। हर तरफ उनके चर्चे हैं। हाल ही में उन्होंने एक अमेरिकी शो में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने अपने दो पॉपुलर सॉन्ग्स को भी लाइव परफॉर्म किया। एक्टर ने इस दौरान एक घड़ी पहनी थी जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 20 Jun 2024 01:56 PM (IST)
    Hero Image
    Diljit Dosanjh wore Rs 1.2 crore diamond-encrusted watch on Jimmy Fallon show

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की इन दिनों शहर से लेकर विदेशों तक में चर्चा है। एक्टर ने हर किसी को जैसे अपना दीवाना सा बना दिया है। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स में उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। हाल ही में वो अमेरिकन लेट नाइट शो 'द टुनाइट शो विद जिम्मी फैलन' में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत ने इस शो में बतौर म्यूजिकल गेस्ट एंट्री ली थी और अपने पॉपुलर ट्रैक G.O.A.T और "बॉर्न टू शाइन को परफॉर्म किया। शो में उनकी परफॉर्मेंस की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

    दिलजीत ने पहनी स्पेशल घड़ी

    इस दौरान एक्टर ने वाइट कलर का कुर्ता, पंजाबी धोती और पगड़ी पहनी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने नाइकी के एयर जॉर्डन शूज पहने थे। साथ ही उन्होंने मैचिंग के लिए एक्सेसरी भी पहनी हुई थी। उनके कान में सोने की बाली और हाथ में सिल्वर कड़ा पहना हुआ है। इसके अलावा सिंगर ने जो घड़ी पहनी है वो डायमंड वॉच है।

    View this post on Instagram

    A post shared by The Tonight Show (@fallontonight)

    यह भी पढ़ें: Bhairava Anthem के BTS में दिखा दिलजीत दोसांझ और प्रभास का असली याराना, गाने से भी ज्यादा दिलचस्प है ये वीडियो

    क्या है इसकी कीमत

    इस घड़ी को दिलजीत ने जैन द ज्वैलर से खासतौर पर अपने लिए बनवाया था। स्टेनलेस स्टील और पिंक गोल्ड में एपी रॉयल ओक 41 मिमी मॉडल की इस चमकदार घड़ी की कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

    खचाखच भरा था स्टेडियम

    बता दें कि दिलजीत ने इस घड़ी को कई कंसर्ट्स में पहना है जिसमें वैंकूवर की बीसी प्लेस स्टेडियम का उनका दिल-लुमिनाती टूर (Dil-Luminati tour) भी शामिल है। उनके इस टूर ने टिकट सेलिंग के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दिलजीत पहले ऐसे परफॉर्मेर थे जिनके कॉन्सर्ट के सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए और उन्होंने इतिहास रच दिया।  स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और 55 हजार से भी ज्यादा लोग दिलजीत दोसांझ की ये परफॉर्म देखने पहुंचे थे।

    दिलजीत हाल ही इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आए थे। इसमें उन्होंने पंजाब के एल्विश कहे जाने वाले सिंगर अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था।

    यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने जिमी फॉलन को सिखाई पंजाबी, मंच के पीछे चली अदला-बदली, Priyanka Chopra के कमेंट ने लूटी महफिल