Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले Kangana Ranaut ने नागपुर में रखी Émergency की स्क्रीनिंग, फिल्म देखने पहुंचे नितिन गडकरी

    कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Émergency) की राह फैंस बेसब्री से देख रहे हैं। इन दिनों उनकी मूवी का जिक्र भी खूब चल रहा है। इस बीच रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद नितिन गडकरी ने क्या रिएक्शन दिया।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 12 Jan 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    कंगना रनौत की फिल्म देखने पहुंचे नितिन गडकरी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी बेहद जल्द सिनेमाघरों में होगी। इस फिल्म की रिलीज को लेकर बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस एक्साइटेड भी हैं। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस बीच नागपुर में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। रिलीज से पहले ही फिल्म देखने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पहुंचे। आइए जानते हैं कि उन्होंने इमरजेंसी के बारे में क्या कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों (Emergency Relase Date) में दस्तक देगी। इसमें उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म साल 1975 में लगाए गए आपातकाल की घटना को दिखाती है। हाल ही में कंगना रनौत ने नितिन गडकरी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें उनके साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं। 

    नितिन गडकरी को कैसी लगी कंगना की फिल्म?

    इमरजेंसी देखने के बाद नितिन गडकरी ने फिल्म के बारे में अपनी राय भी पेश की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आज नागपुर में कंगना रनौत जी और श्री अनुपम खेर की फिल्म 'इमरजेंसी' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास के इस काले अध्याय को इतनी सच्चाई और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत किया। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस फिल्म को जरूर देखें, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है।'

    ये भी पढ़ें- Emergency Trailer: 'मैं ही कैबिनेट हूं,' Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज

    View this post on Instagram

    A post shared by Nitin Gadkari (@gadkari.nitin)

    कंगना रनौत ने शेयर की स्क्रीनिंग से तस्वीरें  

    बी टाउन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नितिन गडकरी के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इसमें उनके साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म में वह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'गडकरी जी के साथ इमरजेंसी देखी, जो 17 जनवरी को रिलीज होगी।' फिल्म देखने के बाद नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

    कंगना ने फिल्म का निर्देशन भी किया है

    कंगना के फैंस के लिए इमरजेंसी फिल्म कई मायनों में खास होगी। इसमें लीड रोल करने के साथ ही, एक्ट्रेस ने निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाली है। मूवी के बारे में बता दें कि ये राजनीतिक ड्रामा बेस्ड है, जो मुख्य रूप से भारत में लगाए गए आपातकाल की घटना को दिखाएगी।

    ये भी पढ़ें- ‘ऐसा रोल दूंगी कि…’ Karan Johar के साथ इस शर्त पर काम करने को तैयार हुईं Kangana Ranaut