Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumtaz को दिल दे बैठा था ये मशहूर डायरेक्टर, रचाना चाहता था शादी, एक्ट्रेस ने सिर्फ इस वजह से ठुकराया प्यार

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:25 AM (IST)

    मुमताज (Mumtaz) अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार थीं। उन पर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी फिदा रहते थे। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें एक दिग्गज निर्माता-निर्देशक ने शादी के लिए प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने क्यों उनका प्यार ठुकरा दिया जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    इस डायरेक्टर का मुमताज ने ठुकराया था शादी का प्रस्ताव । फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुमताज अपने जमाने की मशहूर और सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार थीं। करियर के पीक पर उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी रचाई और देश छोड़कर विदेश में बस गईं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें सिनेमा के एक दिग्गज निर्माता-निर्देशक ने शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उन्होंने तुरंत उसे ठुकरा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुमताज को शादी के लिए प्रपोज करने वाले वो दिग्गज निर्माता-निर्देशक थे यश चोपड़ा (Yash Chopra)। रेडियो नशा के साथ बातचीत में मुमताज ने बताया कि जब यश ने उन्हें प्रपोज किया था, तब वह असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे। उन्होंने बड़ी तमीज से उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था।

    मुमताज को यश चोपड़ा ने किया था प्रपोज

    मुमताज का कहना है कि यश उन्हें पसंद करते थे और उनके साथ शादी रचाना चाहते थे। इस बारे में अदाकारा ने कहा, "यश जी मुझे सच में बहुत पसंद करते थे। उस समय वह अपने भाई बीआर चोपड़ा के असिस्टेंट थे। वह मुझे पसंद करते थे। मैं यह नहीं कह रही कि मैं बहुत सुंदर थी, मैं समझदार थी, इसलिए वह मुझे पसंद करते थे। मैं जवान थी और वह असिस्टेंट थे। उन्होंने बहुत शराफत से, तमीज से मुझे शादी का ऑफर दिया। उन्होंने कहा, 'मोटी मोटी, आई लव यू' और मैंने कहा, 'नहीं, मैं काम पर ध्यान देना चाहती हूं, मैं कहीं पहुंचना चाहती थी।'"

    यह भी पढ़ें- 'ये रहेगी, आप जा सकते हैं', निर्देशक शांताराम ने किस अभिनेत्री के लिए जितेंद्र को सुनाई थी खरी-खोटी

    Photo Credit - X

    मुमताज ने आगे यश चोपड़ा की तारीफ में कहा, "बहुत ही अच्छे इंसान थे। उनके जैसा अच्छा इंसान और डायरेक्टर बहुत कम हैं। उनका बेटा आदित्य (चोपड़ा) भी अब अच्छा डायरेक्टर है। उन्होंने बहुत इज्जत से मुझे शादी ऑफर की थी, ऐसा नहीं कि लाइन मार रहे हैं। वो बहुत शरीफ इंसान थे। फिर जब उन्होंने शादी की तो मैं उनकी शादी में भी गई। हम बहुत-बहुत अच्छे दोस्त थे।"

    कौन हैं मुमताज के पति?

    1974 में मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ शादी रचाई थी। वह दो बेटियों की मां हैं। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी और विदेश में बस गई थीं। मगर अब वह अपने कमबैक का इंतजार कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 'अकेली हो गई थी...' पति ने दिया धोखा तो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने के लिए मजबूर हुई Mumtaz, कहा- 'बुरा लगा'