Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अकेली हो गई थी...' पति ने दिया धोखा तो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने के लिए मजबूर हुई Mumtaz, कहा- 'बुरा लगा'

    Updated: Sat, 31 May 2025 09:31 PM (IST)

    मुमताज हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस को अपने फिल्मी करियर में दो फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया जिसकी वजह से उनका नाम विंदु दारा सिंह फिरोज खान और राजेश खन्ना जैसे एक्टर्स के साथ जुड़ा। एक्ट्रेस की मैरिड लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं रही।

    Hero Image
    फिल्म के एक सीन में मुमताज (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुमताज बॉलीवुड की सबसे आईकॉनिक और वर्सेटाइल एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उनकी जिंदगी स्टारडम और पर्सनल स्ट्राम से भरी हुई थी। अपनी हंसती खेलती जिंदगी में एक्ट्रेस ने कई ट्रामा झेले। उन्होंने राजेश खन्ना, देव आनंद, शम्मी कपूर, दिलीप कुमार और धर्मेंद्र जैसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं के साथ काम किया। राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी ने ऑन-स्क्रीन जादू बिखेरा, लेकिन उनके ब्रह्मचारी को-एक्टर शम्मी कपूर ने ऑफ-स्क्रीन उनका दिल जीत लिया, लेकिन उनका रोमांस आखिरकार खत्म हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म के बाद से छा गईं एक्ट्रेस

    मुमताज ने फिल्म सोने की चिड़िया से डेब्यू किया था और इस मूवी ने उन्हें रातोंरात सनसनी बना दिया। उन्होंने अपने शानदार करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनमें बंधन, आदमी और इंसान, सच्चा झूठा, खिलौना, तेरे मेरे सपने, हरे रामा हरे कृष्णा और कई अन्य शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: 'ये रहेगी, आप जा सकते हैं', निर्देशक शांताराम ने किस अभिनेत्री के लिए जितेंद्र को सुनाई थी खरी-खोटी

    सफल नहीं रही मुमताज की मैरिड लाइफ

    अपनी प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही मुमताज की पर्सनल लाइफ ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। शम्मी कपूर और फिरोज खान से उनके लिंकअप की खबरे आईं। बाद में मुमताज ने युगांडा के बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ हमेशा के लिए अपना रिश्ता बना लिया। मुमताज ने अपनी शादी की खबर से सबको चौंका दिया था। कहते हैं कि उनकी शादी की खबर से राजेश खन्ना भी काफी रोए थे। लेकिन इस शादी से उन्हें वो नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं। उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और उनके 3,4 मिस कैरिज भी हुए। कहते हैं कि शादी के बाद एक्ट्रेस का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी रहा।

    पति ने खुद कुबूला था अपना अफेयर

    दरअसल पहले खुद मुमताज के पति मयूर माधवानी का अफेयर चल रहा था। पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेत्री ने एक बार बताया था कि उनके पति ने खुद उनके सामने अपने अफेयर के बारे में कबूल किया था और बताया था कि उन्हें अमेरिका में एक लड़की पसंद आ गई थी। मयूर के कबूलनामे ने मुमताज को तोड़कर रख दिया। एक्ट्रेस ने उन्हें माफ तो कर दिया, लेकिन उनकी बेवफाई को कभी नहीं भूल पाईं।

    एक्ट्रेस को घर पर लगता था अकेलापन

    मुमताज को जब अपने पति मयूर की बेवफाई के बारे में पता चला तो उसने शादी के बाहर प्यार की तलाश शुरू कर दी। वह भारत आ गई और अपने दर्द से उबरने के लिए किसी को तलाशने लगीं। यहां उनकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जिसने उन्हें इन सबसे बाहर निकलने में मदद की। इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,'इस घटना के बाद मैं काफी अकेलापन महसूस करने लगी। मैं थोड़ी रुबाबवाली थी। मुझे दुख हुआ। इसलिए मैं भारत आ गई। जब आप कांटों के बीच होते हैं और कोई आपके साथ गुलाब लेकर आता है आप बहक जाते हैं। लेकिन यह कुछ सीरियस नहीं था, बस एक अस्थाई फेज था जो जल्द ही खत्म हो गया।'

    यह भी पढ़ें: शम्मी कपूर संग आखिरी मुलाकात का Mumtaz ने किया जिक्र, सुनकर छलक पड़ेंगे आंसू