Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yash Chopra की धमकी से जब 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस हो गई थी परेशान, मजबूरी में करनी पड़ी फिल्म

    फिल्मी दुनिया में स्टार्स से जुड़े कुछ रोचक किस्सों का जिक्र अक्सर चलता है। यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने कई स्टार्स को लोगों के बीच अपनी फिल्मों के जरिए पहचान दिलवाई। इस लिस्ट में 70 के दशक की एक हिट एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है। शायद आपको हैरानी होगी की उन्होंने यश की एक फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 10 Apr 2025 01:34 PM (IST)
    Hero Image
    यश चोपड़ा की 1979 की फिल्म (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया की चकाचौंद देखकर न जाने कितने ही लोग एक्टिंग में अपना लक आजमाने के लिए मुंबई जाते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार्स के स्ट्रगल की स्टोरी सुनकर ऐसे लोगों की हिम्मत दोगुना हो जाती है। सिनेमा जगत में ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियों की लिस्ट भी लंबी है, जिन्होंने अपनी इच्छा से फिल्मों में काम शुरू नहीं किया था। आज बात यश चोपड़ा की फिल्म से डेब्यू करने वाली एक हिट एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जो डॉक्टर बनना चाहती थी। खैर, लोगों के प्यार से उन्हें बड़े पर्दे पर अलग पहचान बनाने में सफलता मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 के दशक की खूबसूरत अदाकाराओं की लिस्ट में पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) का नाम जरूर शामिल किया जाता है। अभिनय की बदौलत उन्होंने सिनेमा प्रेमियों के दिल जीते। लेकिन आपको हैरानी हो सकती है कि करियर की शुरुआत में उन्होंने यश चोपड़ा की एक फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था, जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

    इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं थी एक्ट्रेस

    पूनम ढिल्लों फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आई थीं। उनका सपना डॉक्टर बनने का था और वह एक ऐसे परिवार से आने वाली लड़की थी, जिनके परिवार में फिल्मों को देखा भी नहीं जाता था। हालांकि, किस्मत उन्हें फिल्मी दुनिया में लेकर आई और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। यश चोपड़ा अपने जिद्दी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने फिल्मों के जरिए कई स्टार्स को पहचान दिलवाई है। हिंदी रश को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पूनम ने बताया कि 1979 में रिलीज हुई नूरी फिल्म में उन्होंने पहले काम करने से इनकार कर दिया था। वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा की वह पहली पसंद थीं।

    ये भी पढ़ें- Poonam Dhillon के घर पर हुई लाखों की चोरी, पुलिस ने डायमंड नेकलेस चुराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

    Photo Credit- IMDB

    डायरेक्टर की धमकी ने बदला फैसला

    पूनम ढिल्लों ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि जब यश चोपड़ा ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की, तो उन्होंने बड़े प्यार से रोल ठुकरा दिया, क्योंकि वह उस समय अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थीं। लेकिन यश चोपड़ा भी इतनी आसानी से मानने वाले डायरेक्टर नहीं हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘अगर तुम इस फिल्म में काम नहीं करने वाली हो, तो मैं इसे बंद कर दूंगा और किसी को भी मूवी के लिए रोल नहीं दूंगा।’

    यश चोपड़ा की धमकी से एक्ट्रेस के समझ में बात आ गई कि यह बड़ा मौका है और इसे ऐसे ही छोड़ा नहीं जा सकता। इसका परिणाम यह निकला कि एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी।

    Photo Credit- IMDB

    फिल्म से पूनम को मिला स्टारडम

    साल 1979 में रिलीज हुई नूरी को सिनेमा लवर्स का भरपूर प्यार मिला। बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी हिट साबित हुई। इसमें पूनम ढिल्लों के काम को सराहा गया और उनके चेहरे की मासूमियत से लेकर अभिनय पर लोग फिदा हो गए। इस फिल्म ने एक्ट्रेस को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था।

    आज भी बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों का जिक्र होता है, तो नूरी का नाम जरूर शामिल किया जाता है। वहीं, एक्ट्रेस की बात करें, तो पूनम ढिल्लों को उस दौर की हिट एक्ट्रेस माना जाता है।

    ये भी पढ़ें- 'याद रखना वह बहुत...', वेडिंग कार्ड मिलने के बाद पूनम ढिल्लों ने Sonakshi Sinha के होने वाले पति को किया वॉर्न