Apne 2: बॉबी देओल ने फिल्म 'अपने 2' को लेकर दिया नया अपडेट, बोले- हम सब फिर साथ नजर आएंगे
Apne 2 New Update पिछले कुछ दिनों से अपने 2 (Apne 2) को लेकर चर्चा हो रही हैं जिसमें बाप बेटे की जोड़ी के साथ-साथ धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी नजर ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Apne 2 New Update: बॉलीवुड का देओल परिवार फिल्म अपने (Apne) और यमला पगला दीवाना (Yamla Pagla Deewana) में नजर आ चुका है। इन फिल्मों धर्मेंद्र देओल, बॉबी देओल और सनी देओल नजर आ चुके हैं।
पर्दे पर ये दोनों की फिल्में हिट साबित हुई थी। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से 'अपने 2' (Apne 2) को लेकर चर्चा हो रही हैं, जिसमें बाप बेटे की जोड़ी के साथ-साथ धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी नजर आने की चर्चा है। फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब बॉबी देओल ने अपने 2 को लेकर एक बयान जारी किया है।
यह भी पढ़ें- Chup एक्टर सनी देओल अब करण देओल के साथ करेंगे फिल्म, 'अपने 2' में दिखेगी बाप-बेटे की शानदार बॉन्डिंग
'अपने 2' को लेकर बॉबी ने कही ये बात
बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में बॉबी नेगेटिव किरदार में दिखाई देने वाले हैं। बॉबी (Bobby) ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में फैमिली प्रोडक्शन वाली फिल्मों पर बात की। एक्टर ने कहा, हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है कि अपने 2 बने और उस तरह की फिल्मों को हम ज्यादा से ज्यादा काम करे. फिलहाल, अपने 2 की स्क्रिप्ट्स पर काम जारी है, जब भी स्क्रिप्ट अच्छी बनेगी तो हम सब फिर साथ नजर आएंगे।
‘एनिमल’ में विलेन बने बॉबी
हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' (Animal) का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। रणबीर कपूर के अलावा टीजर में बॉबी देओल की भी झलक देखने को मिली थी, जिसमें वह दरवाजा खोल रहे हैं और चाकू उनके हाथ में नजर आ रहा है।
जो बेहद डरावने लगता है। एक्टर के इस रूप को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह‘एनिमल’ में खूंखार विलेन की भूमिका निभाएंगे। बता दें, ये एक दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर और बॉबी के अलावा अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।