Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: एनिमल टीजर में बॉबी देओल के सीन पर आया पिता धर्मेंद्र का रिएक्शन, वीडियो क्लिप शेयर कर लिखी ये बात

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 11:09 PM (IST)

    Animal जल्द ही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल भी दिखाई देने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही इसका टीजर लॉन्च किया गया था जिसमें बॉबी देओल के छोटे से सीन ने गदर मचा दिया था। अब उस पर उनके पिता धर्मेंद्र ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    धर्मेंद्र ने किया बॉबी देओल के 'एनिमल' लुक को पोस्ट (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के बर्थडे पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' का टीजर लॉन्च किया गया था। इस टीजर में रणबीर से ज्यादा बॉबी देओल के कुछ सेकंड के सीन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। अब इस पर एक्टर के पिता दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र ने शेयर की क्लिप

    धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर 'एनिमल' टीजर की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें बॉबी देओल हरे रंग का नेकलेस पहने शर्टलेस होकर अपने कमरे का दरवाजा खोलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने हाथ में चाकू ले रखा है और वह सामने से किसी को कमरे में आने के लिए कह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Animal Bobby Deol Reactions: एक सीन से ही बॉबी देओल ने मचाया दिया गदर, टीजर में फीका पड़ा रणबीर कपूर का चार्म

    जो क्लिप धर्मेंद्र ने शेयर की है, उसके वीडियो पर कैप्शन में लिखा है 'सुनो तुम सब लोग 1 दिसंबर को थिएटर में आना वरना'। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'एनिमल में मेरा मासूम बेटा'।

    धर्मेंद्र के पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट

    धर्मेंद्र के पोस्ट करने के बाद उनके फैंस ने भी इस क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा 'इतना भी मासूम नहीं है पाजी'। एक अन्य ने लिखा 'अगर वह मासूम है, तो मैं एक देवदूत हूं'।

    बॉबी देओल ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर

    इसके साथ ही आज बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'शूट लाइफ मुझे फिट रखती है'।

    कब रिलीज होगी 'एनिमल'

    रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल स्टारर यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। दर्शक संदीप रेड्डी और रणबीर कपूर की इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। जल्द ही अब इसका ट्रेलर भी जारी किया जा सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

    यह भी पढ़ें: Animal Teaser: 'एनिमल' के टीजर ने जीता प्रभास का दिल, फिल्म को लेकर 'Salaar' एक्टर ने लिखी ये बात