Animal: रणबीर कपूर ने 'एनिमल' के लिए फीस में की कटौती, वजह जानकर लगेगा शॉक?
Ranbir Kapoor Animal आने वाले समय में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में नजर आएंगे। हाल ही में इस मूवी का धमाकेदार टीजर भी रिलीज किया गया है जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच एनिमल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिसमें ये जानकारी मिली है कि इस फिल्म ने रणबीर ने फीस के रेट कम किए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ranbir Kapoor Fee Rate Animal: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें रणबीर कपूर का नाम भी शामिल होगा। बतौर स्टार किड्स अगर किसी कलाकार ने अधिक सफलता हासिल की है, तो उस मामले में रणबीर के बारे में चर्चा करना गलत नहीं होगा।
आने वाले समय में रणबीर फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे। हाल ही में 'एनिमल' का शानदार टीजर रिलीज किया गया है। अब खबर आ रही है कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म के लिए रणबीर ने अपनी फीस के रेट घटा दिए हैं।
'एनिमल' के लिए कम किए रणबीर कपूर ने फीस के रेट
इंडस्ट्री के मौजूदा समय के टॉप कलाकारों में रणबीर कपूर की जगह एक दम फिट बैठती है। जाहिर है वह किसी फिल्म को करने के लिए मोटी रकम भी वसूलते होंगे। लेकिन 'एनिमल' के लिए रणबीर ने अपनी फीस के रेट को आधा यानी 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है।
दरअसल पिंकविला की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' के लिए एक्टर रणबीर कपूर ने केवल 50 प्रतिशत फीस वसूली है। खबर के मुताबिक रणबीर ने इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के लिए करीब 30-35 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
View this post on Instagram
इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि अभिनेता की फीस की बकाया राशि का हिस्सा फिल्म 'एनिमल' को बड़े पैमाने पर तैयार करने के लिए खर्च किया गया है। हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की अपार सफलता के बाद रणबीर कपूर की फीस के रेट कम होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है।
धमाकेदार है 'एनिमल' का टीजर
रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर 28 सितंबर को मेकर्स की ओर से 'एनिमल' का धांसू टीजर रिलीज किया गया है। ऑडियंस की ओर से 'एनिमल' के इस टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी वजह से रणबीर की इस आने वाली फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है। मालूम हो कि 1 दिसंबर 2023 को 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।