Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal के मैरिटल सीन पर मचा है बवाल, कंट्रोवर्सी के बीच बोले Bobby Deol, 'मुझे कोई झिझक नहीं हुई'

    डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म में लीक से हटकर दिखाई गई स्टोरी लाइन ने कुछ लोगों को इम्प्रेस किया है तो कुछ ने इसे क्रिटिसाइज किया है। तमाम आलोचनाओं के बीच मूवी में एक सीन बॉबी देओल का भी है जो उनके कई फैंस को पसंद नहीं आया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 10 Dec 2023 11:58 PM (IST)
    Hero Image
    Mansi Taxak and Bobby Deol from Animal

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। फिल्म को लोगों का जितना प्यार मिल रहा है, उतना ही इसे क्रिटिसाइज भी किया जा रहा है। रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के इंटीमेट सीन्स के अलावा बॉबी देओल के कैरेक्टर अबरार हक की मैरिज से दिखाया गया एक सीन भी काफी चर्चा में बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंट्रोवर्शियल सीन पर बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी

    एनिमल मूवी में बॉबी देओल ग्रे शेड कैरेक्टर में हैं। फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि अपनी मैरिज के दिन वो सबके सामने अपनी न्यूली वेड वाइफ के साथ इंटिमेट होने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया पर एक सेक्शन के लोगों ने इस सीन की जमकर आलोचना की है। तमाम क्रिटिसिज्म के बीच बॉबी देओल ने इस सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया में आई खबर के अनुसार, कंट्रोवर्शियल मैरिटल सीन पर बॉबी सीन ने कहा

    ''जब मैं परफॉर्म कर रहा था, तो मुझे कोई झिझक नहीं था। मैं ऐसा कैरेक्टर प्ले कर रहा था, जो इविल है और महिलाओं को ऐसे ही ट्रीट करता है। वो ऐसा ही है और मैंने उसे वैसा ही पोर्ट्रे किया।''

    म्यूट कैरेक्टर प्ले करने पर बोले बॉबी

    बॉबी ने बताया कि जब उन्होंने 'अबरार' कैरेक्टर में बारे में सुना, तो उन्हें लगा कि बिना एक शब्द बोले वो इस कैरेक्टर के साथ काफी कुछ कर सकते हैं। म्यूट कैरेक्टर प्ले कर उन्हें एक एनर्जी मिली। 

    मैरिटल सीन पर मानसी टसक ने कही थी ये बात

    बॉबी देओल के साथ कंट्रोवर्शियल मैरिटल सीन फिल्माने वालीं मानसी टसक ने भी इस सीन पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने अबरार के कैरेक्टर के अनुसार, सीन को सही ठहराया था। मानसी ने कहा कि जिस तरह अबरार की एंट्री दिखाई गई है, वो ये साबित करता है कि फिल्म में असली एनिमल रणबीर कपूर नहीं, बॉबी देओल है। उन्होंने कहा था कि वह रियल लाइफ में नहीं चाहेंगी कि उनके साथ ऐसा हो।

    यह भी पढ़ें: Animal में रणबीर कपूर ने क्यों खुद को बताया 'अल्फा मेल', चर्चा में आए इस वर्ड का जानें क्या है मतलब