Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की सुनामी जारी, 5 दिन की कमाई से टूट गया इन फिल्मों का रिकॉर्ड

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 11:45 AM (IST)

    Animal Collection Day 5 संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। मूवी का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। रणबीर की एक्टिंग के साथ ही बॉबी देओल की परफॉर्मेंस ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं जिसमें इसकी सुनामी अब तक जारी है।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor Still Image from film Animal

    एंटरटेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर धांसू एंट्री लेने वाली फिल्म एनिमल को रिलीज हुए एक हफ्ते भी नहीं बीते हैं, लेकिन इतने कम दिनों में मूवी का बिजनेस देखने लायक है। वायलेंस और हाई रेटेड रोमांस से भरी इस मूवी में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स हैं, जो फैंस को थिएटर की ओर खींच रहे हैं। ओपनिंग वीकेंड में शानदार कमाई का रिकॉर्ड बनाए रखने के बाद फिल्म ने पांचवे दिन भी रॉक सॉलिड कलेक्शन किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एनिमल' की धुंआधार कमाई का सिलसिला जारी

    'एनिमल' के भेष में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने जो कहानी दिखाई है, उसे लोग पसंद कर रहे हैं। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने सक्सेसफुली 201.53 करोड़ का कलेक्शन कर किया, जिसके बाद भी इसकी धुंआधार कमाई का सिलसिला जारी है। पांचवें दिन फिल्म ने एक बार फिर अच्छा कलेक्शन करते हुए दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    कितनी हुई कमाई?

    रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को स्टोरी के अलावा कुछ सीन्स की वजह से भी काफी देखा जा रहा है। फिल्म ने अब तक इतनी कमाई कर डाली है।

    • पहला दिन- 63.8 करोड़
    • दूसरा दिन- 66.27 करोड़
    • तीसरा दिन- 71.46 करोड़
    • चौथा दिन- 43.96 करोड़
    • पांचवां दिन- 34.02 करोड़

    टोटल- 279.51 करोड़

    इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

    'बाहुबली 2' के बाद 'एनिमल' हिंदी भाषा में सिंगल डे में हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इसी के साथ 'ब्रह्मास्त्र' को पीछे छोड़ते हुए 'एनिमल' रणबीर कपूर की दूसरी बिगेस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। मंगलवार के कलेक्शन के बाद इस मूवी ने 'कबीर सिंह' को भी ए रेटेड फिल्म कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

    'ब्रह्मास्त्र' ने 269.4 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। वहीं संदीप रेड्डी वांगा द्वारा ही डायरेक्ट की गई 'कबीर सिंह' का टोटल कलेक्शन 278.83 करोड़ था।

    यह भी पढ़ें: Animal: रणबीर-रश्मिका के प्राइवेट सीन से लेकर डबल मीनिंग डायलॉग तक, इन सीन्स पर मचा कोहराम, यूजर्स हुए आगबबूला