Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीरियड्स पर बोला गया Animal फिल्म का यह डायलॉग लोगों को नहीं आया रास, रणबीर-रश्मिका के इस सीन पर बौखलाए लोग

    रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ने लोगों के बीच तहलका मचा दिया है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। फिल्म को लेकर लोगों में गजब की दीवानगी हर एक दिन देखने को मिल रही है। हालांकि यह एडल्ट फिल्म है। इसके कुछ सीन और डायलॉग ऐसे हैं जिस पर यूजर्स ने आपत्ति जताई है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 04 Dec 2023 09:58 AM (IST)
    Hero Image
    Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna from Animal

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Film Dialogue: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की 'एनिमल' सिनेमाघरों में कमाल का कलेक्शन कर रही है। फिल्म का एक-एक डायलॉग काफी पसंद किया जा रहा है। रणबीर कपूर की एक्टिंग के अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol) की परफॉर्मेंस और साथ ही बाकी कलाकारों की अदाकारी को भी लोगों ने पसंद किया है। मगर इतनी पसंद के बीच एक डायलॉग की वजह से फिल्म को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एनिमल' ए रेटेड मूवी है यानी यह सिर्फ अडल्ट्स के लिए बनाई गई फिल्म है। मूवी में कई ऐसे सीन हैं, जो साबित करते हैं कि फिल्म परिवार के साथ देखने लायक नहीं है। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक सेक्शन ने इसकी तारीफ की, तो वहीं दूसरे सेक्शन ने इसकी बुराई। वहीं, फिल्म अडल्ट सीन्स के अलावा पीरियड पर बोले गए एक डॉयलॉग को लेकर भी चर्चा में है।

    इस डायलॉग पर फूटा गुस्सा

    फिल्म में रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर की पत्नी के रोल में हैं। एक सीन में दिखाया गया है कि रणबीर, रश्मिका पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि वह हर महीने अपने पीरियड्स के बारे में शिकायत करती हैं। जबकि, वह एडल्ट डायपर पहन रहे हैं और यूरिन बैग और कैथेटर के साथ घूम रहे हैं। रणबीर कपूर फिल्म में कहते हैं, ''महीने में चार पैड चेंज करने के लिए इतना नाटक करती है तू, मैं रोज 50 कर रहा हूं।'' दरअसल, रणबीर पीरियड्स और अपनी सर्जरी के बीच की तुलना कर रहे होते हैं और इसी वजह से उन पर चिल्लाते हैं।

    लोगों ने सुनाई खरी खोटी

    रणबीर के इस डायलॉग पर यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं। उन्हें कतई ये डायलॉग पसंद नहीं आया। एक ने कमेंट किया, ''मैं जानना चाहता हूं कि वांगा गांजे का कौन सा ब्रांड लेते हैं। यह चार पैड 11 से 59 साल तक हर महीने के पांच दिन लेना होता है। कुछ बुनियादें ज्ञान रखें। भगवान जानता है कि आप अपने परिवार की महिलाओं के साथ व्यवहार करते हैं।''

    एक अन्य ने कमेंट किया, ''उसके पीरियड्स को डायलॉग में क्यों लाया? उसे पीरियड्स होता है और वह मरती नहीं है, लेकिन वह खुले घाव पर 50 पैड बदलने से मर रहा है।''

    'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। तीन दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ के पार का बिजनेस कर डाला है। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मूवी ने 70 करोड़ के पार का बिजनेस कर खुद की 200 करोड़ क्लब में एंट्री करा ली है।

    यह भी पढ़ें: Animal Intimate Scene: सोशल मीडिया पर छाया रणबीर कपूर-तृप्ति डिमरी का न्यूड वीडियो सीन, रोमांटिक क्लिप वायरल