BIGG BOSS 16 LIVE Updates: टीना दत्ता और उनकी दोस्त श्रीजिता डे के बीच बिग बॉस ने लगाई लाग, जमकर हुई लड़ाई
Salman Khan Show BIGG BOSS 16 LIVE News Updates: सलमान खान के शो में दूसरे दिन ही बिग बॉस ने घरवालों को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने 15 से चले आ रहे वेकअप सॉन्ग की परंपरा को बंद कर दिया है। इसके साथ ही सारे कंटेस्टेंट्स को एक टास्क भी दे दिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। शनिवार को हुए ग्रैंड प्रीमियर पर होस्ट सलमान खान ने एक-एक करके 16 कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री करवाई। घर में आने वालों में टीना दत्ता, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा, अब्दु रोजिक, निमरित कौर अहलूवालिया, गौतम विग, एमसी स्टैन, अंकित गुप्ता, सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोत, श्रीजीता डे, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, साजिद खान, गोरी नागोरी और अर्चना गौतम शामिल हैं। बता दें कि पहले दिन ही बिग बॉस ने निमरित कौर अहलूवालिया को घर का कैप्टन बना दिया और उन्हें जिम्मेदार दी की वो सबके लिए बेड असाइन करें। पहले दिन ही शो में काफी हंगामा देखने को मिला, आज शो का दूसरा दिन है।
श्रीजिता डे और टीना दत्ता ने सलमान खान के सामने दोस्ती के बड़े-बड़े वादे किए थे। बिग बॉस ने दोनों को सामने बिठा कर सारी बातें रखी दीं। जिसके बाद इनके बीच की खाई और बढ़ गई।
अर्चना गौतम को पंकज त्रिपाठी ने ऐसा टास्क दिया जिसके बाद घर में और भी झगड़ा बढ़ गया। उन्होंने निमरित कौर के माथे पर लिपस्टिक से बेकार लिख दिया और बाकी की लड़कियां भड़क गईं।
टीना दत्ता को सिंगर सोनू निगर ने कॉल करके उन्हें औप अब्दु को दिल दीवाना पर डांस करने के लिए कहा।
शालीन के बाद नंबर आया गौतम का, उन्हें ऋतिक रोशन की आवाज में कॉल आई और बॉडी शो ऑफ करने के लिए कहा गया।
शालीन भनोट को बिग बॉस के घर में बेवकूफ बनाया गया। उन्हें आमिर खान की आवाज में किसी शख्स ने घर के टेलीफोन पर कॉल किया और कहा कि वो स्विमिंग पूल में डुबकी मारकर आएं। शालीन से ऐसा तीन बार करवाया गया।
बिग बॉस ने सारे घरवालों को एक एंथम याद करने के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि अब से घर में वेक अप सॉन्ग नहीं बजेगा। सारे कंटेस्टेंट्स यह सुनकर निराश हो गए। कुछ तो वेक अप सॉन्ग पर डांस करने के लिए तैयार हो कर आए थे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिकिनी क्वीन अर्चना बोल रही हैं, अरे यह कौन है, ये कही अंधेरे में बॉल की तरह किसी के पैरों के नीचे ना आ जाए। इतना कहने के बाद वो हंसने लगीं और बाकी घरवाले भी उनका साथ दे रहे थे।
यहां पढ़ें पूरी खबर
Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने उड़ाया अब्दु राजिक का मजाक, भड़के हुए लोग बोले- शर्म आनी चाहिए तुम्हें

कोरियोग्राफर फराह खान के भाई और सलमान खान के दोस्त साजिद खान का नाम देश के चर्चित कॉन्ट्रोवर्सी मी टू मूवमेंट में आया था। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस और मॉडल ने उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। काफी समय से लाइमलाइट से दूर साजिद खान ने अब बिग बॉस 16 में एंट्री की है
यहां पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस 16 के मंच पर मान्या सिंह ने सलमान खान को बताया कि लोगों को लगता है कि ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद जिंदगी आसान हो जाती है, लेकिन रियलिटी इससे एकदम अलग है। मिस इंडिया 2020 में रनर-अप बनने से पहले उन्हें 6 सालों तक स्ट्रग्ल करना पड़ा था और पेजेंट जीतने के बाद भी उनके पास दो सालों से कोई काम नहीं है।
यहां पढ़ें पूरी खबर