नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Manya Singh shares her struggle story: सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में इस बार फेमिना मिस इंडिया रनर-अप रह चुकीं मान्या सिंह भी शामिल हुई हैं। बिग बॉस 16 के ग्रैंड प्रीमियर पर उन्होंने इंडस्ट्री का बेहद घिनौना चेहरा दिखाया। होस्ट सलमान से बातचीत में मान्या ने अपने संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं देता क्योंकि उनका स्किन कलर डार्क है।
बिग बॉस 16 के मंच पर मान्या सिंह ने सलमान खान को बताया कि लोगों को लगता है कि ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद जिंदगी आसान हो जाती है, लेकिन रियलिटी इससे एकदम अलग है। मिस इंडिया 2020 में रनर-अप बनने से पहले उन्हें 6 सालों तक स्ट्रग्ल करना पड़ा था और पेजेंट जीतने के बाद भी उनके पास दो सालों से कोई काम नहीं है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शो की ये हसीना सलमान खान को बिना कपड़े चाहती हैं देखना, बिग बॉस के मंच पर भाईजान होंगे शर्टलेस?
ऑटो चलाकर पिता करते हैं गुजारा
एक ऑटो रिक्शा चालक की बेटी होने के नाते मान्या सिंह के लिए जीवन कभी आसान नहीं रहा। मान्या ने सलमान से कहा कि उनके पिता अभी भी एक ऑटो रिक्शा चलाते हैं और उसकी मां लोकल ट्रेन में सफर करती हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनकी बेटी पर ज्यादा बोझ पड़े।
View this post on Instagram
दो सालों से नहीं मिला काम
मान्या सिंह ने कहा, "लोग सोचते हैं कि मिस इंडिया बनने के बाद जीवन पूरी तरह से बदल जाता है, लेकिन सच्चाई यह नहीं है। मेरे पास दो साल से कोई काम नहीं था। स्किन टोन या किसी और वजह से मुझे हर बार बताया गया कि आप यह काम नहीं कर सकतीं।"
View this post on Instagram
सलमान खान ने कही दिल जीतने वाली बात
मान्या का हौसला बढ़ाते हुए सलमान ने उनसे कहा कि बिग बॉस के घर में उनकी परफॉर्मेंस के बाद उन्हें निश्चित रूप से अच्छा काम मिलेगा और उनके लिए लाइफ बहुत आसान हो जाएगी। शो में मान्या ने सलमान को रैंप वॉक करना भी सिखाया।
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स
बता दें कि शो के इन सीजन में मान्या सिंह के अलावा निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोजिक, शालीन भनोट, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और गौरी नागोरी जैसे सेलेब्स शामिल हैं। (With Inputs IANS)
यह भी पढ़ें- PS1 Vs Vikram Vedha: बॉक्स ऑफिस के बाद IMDb रेटिंग के लिए भिड़े पीएस-1 और विक्रम वेधा, जानें किसने मारी बाजी