बॉलीवुड छोड़ने के बाद सैलून में Mahesh Babu की साली साहिबा को करना पड़ा था काम, बताया-किसने बनाकर दिया था Resume
90 के दशक में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोड़कर का सिक्का चलता था। उन्होंने मिथुन दा के अपोजिट फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि एक समय ऐसा आया था जब बॉलीवुड से दूर होकर महेश बाबू की साली ने एक सैलून में काम किया था जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ममता कुलकर्णी से लेकर आयशा जुल्का तक बॉलीवुड में 90 के दशक में कई ऐसी अभिनेत्रियां आईं जिन्होंने एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि खूबसूरती से भी फैंस का दिल जीता। हालांकि, वह कुछ फिल्में करके इंडस्ट्री से गायब हो गईं और जब लौटकर आईं तो उनके चाहने वाले बिल्कुल हैरान रह गए।
90 के दशक में बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली अभिनेत्रियों में शिल्पा शिरोड़कर का भी नाम शामिल है। उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू ही मिथुन चक्रवर्ती के अपोजिट फिल्म 'भ्रष्टाचार' से किया था। इसके बाद उन्होंने बेवफा सनम, बंदिश, गज गामिनी जैसी कई सुपरहिट फिल्म दी, लेकिन अचानक ही 2000 में वह पूरी तरह से बॉलीवुड से गायब हो गईं। काफी लंबे इंतजार के बाद वह बिग बॉस 18 में दिखीं। अब हाल ही में शिल्पा शिरोड़कर ने अपने उन 23 साल वह कहां रही और उन्होंने क्या किया, इसका खुलासा किया है।
सैलून में दो महीने तक किया था काम
महेश बाबू की साली और नम्रता शिरोड़कर की बहन शिल्पा बीते दिनों गौहर खान के पॉडकास्ट मांनोरंजन में खास मेहमान के तौर पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया। शिल्पा ने उस समय के याद करते हुए कहा कि बॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर बैंकर अपरेश रंजीत से शादी के बाद अब्रॉड शिफ्ट होने तक में उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए थे।
यह भी पढ़ें- Covid 19: कोरोना की चपेट में आईं एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, सोशल मीडिया पर फैंस से की बड़ी अपील
Photo Credit- Instagram
पति संग न्यूयॉर्क में शिफ्ट होने के बाद की जर्नी के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, "खुद को बिजी रखने के लिए मैंने न्यूजीलैंड में हेयर ड्रेसिंग का कोर्स किया, क्योंकि वह कहीं न कहीं मुझे एक्टिंग से कनेक्टेड रखता था, मेकअप एंड ब्यूटी। मैंने दो महीने सैलून में काम भी किया, लेकिन नई शादी के साथ उन्होंने वर्किंग घंटे बहुत ज्यादा थे"।
इस शख्स से बनाया था शिल्पा शिरोड़कर का रिज्यूमे
शिल्पा शिरोड़कर ने अपने जॉब समय को याद करते हुए बताया कि उनका रिज्यूमें किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पति अपरेश ने ही बनाया था। एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने उससे कहा मेरा रिज्यूमें बना दो। उन्होंने पूछा कि मैं इसमें क्या लिखूं। मैंने कहा झूठ बोलने की जरूरत नहीं, लिख दो मैं 10वीं फेल हूं और फिल्मों में काम करती हूं"।
Photo Credit- Instagram
शिल्पा ने बताया रिज्यूमे बनाने के बाद उन्हें एक दिन में दो जॉब्स के ऑफर मिले थे। उन्होंने डन एंड ब्रैडस्ट्रीट में क्रेडिट कंट्रोलर के जॉब को स्वीकार किया था। वह शिल्पा के लिए बिल्कुल नया था। आपको बता दें कि शिल्पा शिरोड़कर 10 साल के बाद बॉलीवुड में लौटी थीं और उन्होंने फिल्म बारूद में काम किया था। इसके अलावा वह गंस ऑफ बनारस में भी नजर आई थीं, लेकिन ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। बॉलीवुड के साथ-साथ शिल्पा ने टीवी में भी काफी काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।