Covid 19: कोरोना की चपेट में आईं एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, सोशल मीडिया पर फैंस से की बड़ी अपील
Shilpa Shirodkar Covid Positive मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसके बाद से उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से एक बड़ी अपील भी की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्रियों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शिल्पा शिरोडकर का नाम जरूर शामिल होता है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा तक अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ने वालीं शिल्पा को लेकर इस वक्त बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
जिसके बाद से उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ गई है। एक पोस्ट के जरिए शिल्पा शिरोडकर ने इस गंभीर वायरस की चपेट में आने की सूचना दी है और लोगों से अपील भी की है।
शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना
साल 2020 से लेकर 2021 तक कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले लिया था। भारत में भी इस खतरनाक वायरस को रौद्र रूप देखने को मिला था। देश के बाहर अब कोविड के नए वेरिंएट जेएन 1 (Covid JN1) से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का कोरोना पॉजिटिव हो जाना बड़ी चिंता की बात है। उन्होंने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 18 के बाद Shilpa Shirodkar के हाथ आई बड़ी फिल्म, बॉलीवुड के 'खलनायक' के साथ आएंगी नजर, पहला पोस्टर OUT
इस पोस्ट के साथ उन्होंने कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है- हैलो दोस्तों, मैं आप सबको ये बतानी चाहती हूं कि मैं कोविड 19 से पॉजिटिव पाई गई हैं। मेरा आपसे निवेदन कि सभी सुरक्षित रहे हैं और अपने मास्क को पहने रखें। इस तरह के शिल्पा ने अपनी हालत को लेकर जानकारी दी है।
उनके इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस का कन्सर्न बढ़ गया है और वे उनके पोस्ट पर कमेंट कर जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि कोविड 19 के सुरक्षा इंतजामों को मद्देनजर रखते हुए अब शिल्पा शिरोडकर को कुछ समय के लिए अपने घर में आइसोलेट और डॉक्टर्स की निगरानी में रहना होगा।
बिग बॉस 18 में आई थीं नजर
90 के दशक की फेमस अदाकारा के तौर पर शिल्पा शिरोडकर को पहचाना जाता है। लेकिन बीच में वह एक दम से ग्लैमर्स की दुनिया से गायब हो गई थीं। हालांकि, बीते साल सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 से शिल्पा ने मनोरंजन जगत में वापसी की। इस शो में उनके शानदार को खेल को फैंस काफी पसंद किया था और वह लंबे समय तक बिग बॉस के घर में रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।