'हम चिल्ला रहे थे', Mouni Roy के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था शख्स, 'भूतनी' ने बताया डरावना किस्सा
Bhootnii फिल्म में चुड़ैल की भूमिका निभा रहीं मौनी रॉय ने अपने साथ हुए रोंगटे खड़े कर देने वाला किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह एक बार एक होटल के रूम में रुकी थीं जहां उनके साथ एक ऐसी घटना हुई जिसे वह कभी नहीं भूल सकती हैं। वह रूम में चीख रही थीं। जानिए उनका शॉकिंग खुलासा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौनी रॉय ने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय किया और कामयाबी हासिल की। क्योंकि सास भी कभी बहू थी से उन्होंने करियर शुरू किया था और नागिन बनकर घर-घर में पहचान हासिल की। बॉलीवुड में भी उन्होंने गोल्ड और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों से नाम कमाया।
जल्द ही मौनी रॉय भूतनी मूवी में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज के बीच उन्होंने अपने साथ हुए एक डरावने अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने होटल रूम की एक ऐसी कहानी बताई है जो शायद किसी के भी रोंगटे उड़ा दे। उन्होंने बताया कि कैसे एक होटल के कमरे में एक अजनबी शख्स घुसने की कोशिश कर रहा था। उसके रूम की चाब भी मिल गई थी।
मौनी के कमरे की चाबी हो गई थी चोरी
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में मौनी रॉय ने बताया, "मैं एक छोटे शहर में थी, मुझे ठीक से याद नहीं है कि कौन सा शहर था, लेकिन वहां किसी ने वाकई चाबी चुरा ली और मेरे कमरे को खोलने की कोशिश की। शुक्र है कि मैं अकेली नहीं थी। मैं अपनी मैनेजर के साथ थी। जब हमें एहसास हुआ कि क्या हो रहा है तो हम चिल्लाने लगे।"
यह भी पढ़ें- The Bhootnii: '45 रात, 10 से 11 घंटे पेड़ से लटके...' चुड़ैल बनकर गलत फंसी, Mouni Roy का हुआ बुरा हाल
होटल के स्टाफ पर भड़की थीं एक्ट्रेस
मौनी रॉय ने आगे कहा, "फिर हमने रिसेप्शनिस्ट को फोन करने की कोशिश की। उन्होंने सहजता से कहा कि यह हाउसकीपिंग का काम होगा। मैंने उनसे पूछा, 'हाउसकीपिंग में कौन बिना खटखटाए, बिना घंटी बजाए, दरवाजा खोलने आता है, और वह भी रात के 12:30 बजे?'" इसके बाद उन्होंने होटल के स्टाफ को उनके रवैये के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई।
मौनी रॉय का वर्क फ्रंट
मौनी रॉय ने ब्रह्मास्त्र में राक्षसी का किरदार निभाया था। अब वह बड़े पर्दे पर भूतनी बनकर दर्शकों को डराने आ रही हैं। वह द भूतनी में नजर आएंगी जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा सनी सिंह भी अहम भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।