The Bhootnii करने से पहले संजय दत्त से डरी हुई थीं Mouni Roy! शूटिंग के बाद कैसे बदली एक्ट्रेस की राय?
संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म द भूतनी (The Bhootnii) का सभी को इंतजार है। इसमें उनके साथ मौनी रॉय (Mouni Roy) नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता संग काम करने का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि मूवी में काम करने से पहले वह संजय दत्त से किस वजह से डरी हुई थीं और अब उनके बारे में क्या सोचती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौनी रॉय टीवी के बाद बड़े पर्दे पर भी अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं। फिल्मी दुनिया में एक्ट्रेस के अलग-अलग किरदारों की चर्चा चलती है। इन दिनों मौनी अपनी अपकमिंग फिल्म द भूतनी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी लीड रोल की भूमिका में हैं। इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस बीच उन्होंने संजय दत्त के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है।
मौनी रॉय पहली बार संजय दत्त संग स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म में वह मोहब्बत नाम की भूतनी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, संजय दत्त ने भूत-शिकारी बाबा की भूमिका निभाई है। दोनों के ही किरदार फिल्म के लिए जरूरी है। फिल्मी दुनिया के सितारे अक्सर शूटिंग से जुड़े कुछ मजेदार किस्से सुनाते हैं। मौनी ने भी संजू बाबा संग फिल्म के सेट पर काम करने के बारे में खुलकर बात की है।
संजय दत्त के बारे में क्या बोलीं मौनी रॉय?
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी रॉय (Mouny Roy) ने संजय दत्त के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं खुद संजय सर की बहुत बड़ी फैन हूं। मेरा यह मतलब है कि उनका फैन कौन नहीं है? उन्हें फिल्मों में काम करने का काफी ज्यादा अनुभव हैं, लेकिन उन्होंने सेट पर एक बार भी दिखावा नहीं किया। फिल्म के सेट पर वह हमारे साथ अपना अनुभव शेयर करने, हमें सीख देने और हमारा मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा मौजूद रहते थे। मैं स्वाभाविक रूप से उनके जितने कद वाले व्यक्ति से काफी ज्यादा डरी हुई थी, लेकिन शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझ सहज महसूस कराया और हम सभी के लिए हमेशा मौजूद थे।'
ये भी पढ़ें- 25 साल बाद छोटे भाई सलमान संग नजर आएंगे Sanjay Dutt, एक शब्द में बता दी फिल्म की पूरी थीम
द भूतनी की रिलीज डेट
अजय देवगन की रेड 2 से संजय दत्त की द भूतनी का क्लैश होगा। इस मूवी की रिलीज डेट में मेकर्स ने बदलाव किया। इस वजह से यह मूवी अब 1 मई को रिलीज होगी। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अजय देवगन की हिट फिल्म रेड के सीक्वल का सामना कैसे कर पाएगी।

फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें, तो इसमें संजय दत्त और मौनी रॉय के अलावा पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। फिलहाल हॉरर जॉनर की फिल्में देखने वाले इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।