Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Bhootnii में घोस्टबस्टर बने Sanjay Dutt, बिना बॉडी डबल के सेट पर लगाई 40 फीट की छलांग!

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 05 Apr 2025 11:39 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) जल्दी ही अपनी नई फिल्म द भूतनी (The Bhootnii) में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया गया था। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता ने शेयर किया हॉरर-कॉमेडी में काम करने का अनुभव। आइए बताएं फिल्म में दर्शकों को क्या खास देखने को मिलने वाला है। 

    Hero Image
    द भूतनी में नजर आएंगे अभिनेता संजय दत्त (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी अदाकारी से सबको अपना दीवाना बनाने वाले अभिनेता संजय दत्त इस बार पर्दे पर घोस्टबस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। हॉरर-कॉमेडी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच मेकर्स एक नई तरह की कहानी दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं। द भूतनी में अभिनेता संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, बेयोनिक और आसिफ खान जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉरर-कॉमेडी करने के लिए क्यों हुए तैयार

    हाली में फिल्म की प्रमोशन के दौरान मीडिया चैनल मिड डे के साथ बात करते हुए संजय दत्त ने उन कारणों पर बात की जिसने उन्हें इस मूवी को करने के लिए मोटिवेट किया। फिल्म 'द भूतनी' में संजय दत्त पहली बार एक घोस्टबस्टर बाबा का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में उनके रोल को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने इस हॉरर-एक्शन-कॉमेडी फिल्म को क्यों चुना। उन्होंने कहा,

    "मुझे कॉमेडी फिल्में बहुत पसंद हैं। 'द भूतनी' एक ऐसी फिल्म है जिसमें हॉरर और कॉमेडी का अच्छा मेल है। वैसे तो हॉरर-कॉमेडी बनाना आसान नहीं होता, लेकिन जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे लगा कि ये दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर सकती है। मुझे अपने किरदार की ओर खिंचाव महसूस हुआ। मैं पहली बार एक घोस्टबस्टर बाबा का रोल निभा रहा हूं और इस किरदार को निभाने में मुझे बहुत मज़ा आया। यह एक ऐसा रोल है जिसमें जनता से जुड़ने की पूरी ताकत है।"

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Fawad Khan और वाणी कपूर की Abir Gulal पर छिड़ा विवाद, Raj Thackeray ने सरकार से लगाई रिलीज पर रोक की गुहार

    फिल्म में खुद परफॉर्म किए सारे स्टंट्स

    आगे मूवी पर बात करते हुए दिग्गज अभिनेता ने खुलासा किया कि द भूतनी में जितने भी स्टंट्स उन्हें फिल्माने थे वो एक्टर ने बिना किसी बॉडी डबल के परफॉर्म किए हैं। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में संजय दत्त एक घोस्टबस्टर के किरदार में हैं, जो एक बुरी आत्मा से लड़ते हैं। इस आत्मा का किरदार मौनी रॉय निभा रही हैं, जो एक पेड़ में वास करती हैं। फिल्म के निर्देशक सिद्धांत सचदेव ने संजय दत्त की एक्शन सीन्स की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें देखकर वो हैरान रह गए कि 65 साल की उम्र में भी संजय बिना बॉडी डबल के खुद सारे स्टंट कर रहे थे। निर्देशक ने कहा,

    “उन्होंने 40 फीट ऊंची दीवार से छलांग लगाई। जहां आमतौर पर लोग बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं, वहीं संजय ने खुद ही सारे स्टंट किए—चाहे वो छलांग हो, पंच मारना हो या हथियार चलाना। सिद्धांत सचदेव के लिए यह उनकी पहली फिल्म है और उन्हें बहुत हौसला तब मिला जब संजय दत्त ने स्क्रिप्ट सुनते ही उसे पसंद कर लिया और फिल्म को प्रोड्यूस करने का भी फैसला कर लिया था।'

    Photo Credit- X

    कब रिलीज होगी द भूतनी?

    यह फिल्म कई शानदार कलाकारों के साथ मिलकर तैयार की गई है। सबसे खास बात यह है कि बेयौनिक इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स मिलकर लेकर आ रहे हैं। यह एक सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है, जिसे दीपक मुकुट और संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है, जबकि हुनर मुकुट और मान्यता दत्त इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है।

    ये भी पढ़ें- फेमस होने के बाद बदल गए हैं Diljit Dosanjh? को-स्टार ने सुनाया सिंगर से जुड़ा पुराना किस्सा