Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेमस होने के बाद बदल गए हैं Diljit Dosanjh? को-स्टार ने सुनाया सिंगर से जुड़ा पुराना किस्सा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 05 Apr 2025 10:22 AM (IST)

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी मेहनत और लगन से पंजाबी म्यूजिक से लेकर बॉलीवुड तक खास पहचान बनाई है। को-स्टार जिविधा शर्मा ने हाल ही में उनके संघर्ष और सफलता की कहानी के किस्से बताए हैं। दिलजीत ने The Lion of Punjab से करियर शुरू किया था और Udta Punjab से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यहां तक का सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं था।

    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ का करियर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पंजाबी सिंगर और एक्टर ने अपनी गानों और अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। साल 2024 दिलजीत के लिए बेहद खास रहा था, खासकर सिंगर ने अपने टूर से फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया है। इस बीच हाल ही में उनके साथ काम कर चुकीं एक को-स्टार जिविधा शर्मा (Jividha Sharma) ने सिंगर और उनके करियर को लेकर अनकही बातें साझा की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाना से लेकर फिल्मों तक, कितना बदले सिंगर?

    मीडिया से बात करते हुए जिविधा ने बताया कैसे उन्हें वो समय याद है जब एक्ट्रेस ने दिलजीत के साथ काम किया था। वो तब के मुकाबले अब काफी बदल गए हैं ऐसा अभिनेत्री का कहना है। जिविधा कहती हैं,

    'कई सालों की मेहनत ने उन्हें समझदार बना दिया है। आज उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से जो कुछ भी हासिल किया है वह सराहनीय है। और उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि भगवान ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा, हालांकि यह दिलजीत की पहली फिल्म थी, लेकिन वह अपनी आवाज से पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुके थे। इसके कारण उन्हें फिल्म मिलने में भी आसानी हुई। वह सुबह फिल्म के लिए हमारे साथ शूटिंग करते और रात में अपने स्टेज शो करने के लिए दौड़ जाते। ये स्टेज शो अलग-अलग शहरों में होते थे, कभी-कभी सुबह तक चलते थे, फिर भी वह हमेशा तरोताजा दिखते थे और समय पर होते थे।'

    Photo Credit- Instagram
    ये भी पढ़ें- 47.8 मिलियन फॉलोअर्स वाले Shah Rukh Khan सिर्फ 5 महिलाओं को करते हैं फॉलो, बेहद खास है सबसे रिश्ता

    सिंगर ने सपने को किया साकार

    साथ ही जिविधा ने दिलजीत के साथ एक खास पल को भी याद किया। एक्ट्रेस ने बताया वो अक्सर सिंगर से पूछती थी कि वो ये सब कैसे हासिल करेंगे। जिविधा से दिलजीत ने कहा था, 'एक बार हम मुंबई में अंधेरी वेस्ट की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक बड़ी सी फिल्म की होर्डिंग दिखाई दी। उसे देखकर दिलजीत ने मासूमियत और आत्मविश्वास से कहा, 'एक दिन मैं भी इस होर्डिंग पर होऊंगा। और कुछ सालों बाद, वो वाकई उस होर्डिंग पर थे।'

    Photo Credit- X

    दिलजीत दोसांझ का करियर

    दिलजीत दोसांझ सिर्फ एक मशहूर पंजाबी सिंगर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर भी पसंद किए जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से की, लेकिन धीरे-धीरे अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर पंजाबी सिनेमा और फिर बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई। दिलजीत ने एक्टिंग की दुनिया में साल 2011 में आई पंजाबी फिल्म ‘The Lion of Punjab’ से रखा था।

    हालांकि फिल्म को खास सफलता नहीं मिली, लेकिन उनका गाना ‘Lak 28 Kudi Da’ सुपरहिट हो गया था। इसके बाद उन्होंने ‘Jatt & Juliet’ (2012) और उसका सीक्वल ‘Jatt & Juliet 2’ जैसी फिल्मों में काम किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। इन फिल्मों ने दिलजीत को पंजाबी सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया।

    वहीं दिलजीत ने हिंदी सिनेमा में 2016 में ‘Udta Punjab’ से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने एक ईमानदार पुलिस अफसर का किरदार निभाया था। इस रोल के लिए उन्हें Filmfare Award for Best Debut Male मिला था। इसके बाद वो कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। आखिरी बार सिंगर और एक्टर को अमर सिंह चमकिला में देखा गया था। फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था।

    ये भी पढ़ें- 2 घंटा 35 मिनट की थ्रिलर फिल्म, शुरू होने के 30 मिनट बाद क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे होश, ओटीटी पर है मौजूद