Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Bhootnii Trailer: वर्जिन ट्री की आत्मा बनकर आईं Mouni Roy, मेकर्स ने जारी किया खौफनाक ट्रेलर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 29 Mar 2025 03:52 PM (IST)

    The Bhootnii Trailer Release संजय दत्त (Sanjay Dutt) अब अगली फिल्म में गोस्टबस्टर बनने वाले हैं। अभिनेता की मोस्ट अवेटेड फिल्म द भूतनी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म में मौनी रॉय भूतनी का किरदार निभाने वाली हैं। वहीं पलक तिवारी और सनी सिंह की प्रेम कहानी में आत्मा का साया मंडारते नजर आने वाला है। आइए जानें कैसा है फिल्म का ट्रेलर...

    Hero Image
    द भूतनी का ट्रेलर हुआ जारी (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Bhootnii Trailer Out: हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को पिछले कुछ समय में दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इसी कड़ी में अब संजय दत्त और मौनी रॉय की फिल्म भी दर्शकों को डराने और हंसाने के लिए आ रही है। सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक वर्जिन ट्री की कहानी दिखाई जाने वाली है। फिल्म का ट्रेलर भी अब रिलीज कर दिया गया है, जो काफी ट्रेंड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है ‘द भूतनी’ का ट्रेलर?

    संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह स्टारर इस फिल्म की कहानी एक कॉलेज और वर्जिन ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। मौनी रॉय फिल्म में 'मोहब्बत' नाम की भूतनी का किरदार निभा रही हैं। पलक तिवारी और सनी सिंह के बीच फिल्म में लव एंगल दिखाया गया है।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म में कई मजेदार पंच लाइन जोड़ी गई हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। सनी सिंह का किरदार भूत और मोहब्बत के बीच फंसा नजर आएगा, जिसे बचाने के लिए संजय दत्त बाबा के रूप में एंट्री करेंगे। अब देखना है कि क्या ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'सर्जरी की दुकान...' Mouni Roy का बदला हुआ चेहरा देखकर फैंस ने किया उन्हें ट्रोल, कहा- कितना क्यूट दिखोगी?

    संजय दत्त के साथ काम करने का अनुभव

    फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी सिंह ने बताया कि वह हमेशा से किसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहते थे। उन्होंने कहा, "जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो वह मुझे बहुत मजेदार लगी। साथ ही, जब मुझे पता चला कि इसमें संजू सर भी हैं, तो मुझे यकीन था कि यह फिल्म करने में मजा आएगा।" बता दें कि ‘द भूतनी’ 8 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    ‘द भूतनी’ की स्टारकास्ट...

    इस फिल्म में संजय दत्त और मौनी रॉय अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, लेकिन उनके अलावा भी कई दमदार कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं। पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। सभी कलाकार मिलकर फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में संजय दत्त एक नए और अनोखे अवतार में नजर आएंगे, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा।

    ये भी पढ़ें- बजट और सपोर्ट के कारण पिछड़ रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री? ट्रोलिंग से परेशान John Abraham ने दिया रिएक्शन