Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhool Chuk Maaf OTT Release: थिएटर में नहीं आएगी Rajkummar Rao की मूवी, Operation Sindoor के बाद लिया ये फैसला

    Updated: Thu, 08 May 2025 01:36 PM (IST)

    रेड 2 और केसरी 2 को बॉक्स ऑफिस पर एक लंबी पारी खेलने का मौका मिल गया है। इसकी वजह है राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ जो पहले 9 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थीं। हालांकि अब मेकर्स ने इंडिया और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखकर अपना फैसला बदला। अब मूवी OTT पर इस तारीख को रिलीज होगी।

    Hero Image
    भूल चूक माफ अब सीधा ओटीटी पर होगी रिलीज/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने बीते दिन Pok में 9 आतंकी अड्डो पर एयरस्ट्राइक कर करारा जवाब दिया। भारत ने इस मिशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते और भारतीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई फैसले लिए गए। फिल्मी सितारों ने भी पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'ऑपरेशन सिंदूर' मिशन की सराहना की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच ही राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' की थिएटर रिलीज को लेकर मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया । देशभर में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेकर्स अब इस टाइम लूप कॉमेडी को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। भूल चूक माफ की रिलीज डेट में भी बदलाव किया गया है। अब कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी फिल्म, नीचे आर्टिकल में पढ़ें डिटेल्स: 

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी भूल चूक माफ

    मैडॉक फिल्म्स ने भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज से जुड़ी जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा, "हाल ही में हुई घटना पर प्रकाश डालते हुए और देश की सुरक्षा ड्रिल को ध्यान में रखते हुए, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन MGM स्टूडियो ने ये फैसला लिया है कि हम फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'भूल चूक माफ' को सीधा आपके घरों में लेकर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf की 'तितली' निकलीं हद से ज्यादा ग्लैमरस, हॉट फोटोज देख 'रंजन' के उड़ जाएंगे होश

    इस फिल्म को आप सबके साथ सेलिब्रेट करने का हम वैसे तो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन देश सबसे ऊपर आता है। मेकर्स ने कैप्शन में ये भी बताया कि फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अगले हफ्ते 16 मई को रिलीज होगी। 

    bhool chuk maaf ott release

    Photo Credit- Instagram

    रेड 2-केसरी 2 और जाट के पास खेलने के लिए पूरा मैदान?

    किसी भी नई फिल्म के आने से पुरानी मूवी के कलेक्शन पर असर जरूर पड़ता है। हालांकि, भूल चूक माफ के मेकर्स के इस फैसले से कहीं न कहीं अजय देवगन- अक्षय कुमार ने राहत की सांस जरूर ली होगी। इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 की रफ्तार काफी तूफानी है और हर दिन मूवी अच्छा कमा रही है, ऐसे में राजकुमार राव की मूवी के हटने से अब इस फिल्म के पास खेलने के लिए खुला मैदान है। 

    bhool chook maaf

    भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये बहुत ही स्मार्ट और सेंसिबल मूव है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं इस फिल्म का 2 महीने से इंतजार कर रहा हूं, टिकट भी बुक कर ली, अब आप कह रहे हैं ये थिएटर में नहीं आएगी"। 

    यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की लव स्टोरी देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी, यूजर्स बोले- 'पूरी फिल्म ही दिखा दी...'