Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव का 'चोर बजारी...' सॉन्ग लोगों को नहीं भाया, ट्रोलर्स ने कहा- 'हमे माफ करो'
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी का सॉन्ग चोर बजारी फिर से (Chor Bazari Phir Se) रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स को सॉन्ग अच्छा नहीं लगा। लोगों ने इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गाने को ट्रोल किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म के इस सॉन्ग की क्या बात यूजर्स को अच्छी नहीं लगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के चुनिंदा बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में राजकुमार राव का नाम शामिल किया जाता है। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों वह भूल चूक माफ फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसका पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही जबरदस्त बज बना हुआ है। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों ने मजेदार प्रतिक्रया दी। इस बीच फिल्म का गाना 'चोर बजारी फिर से' रिलीज हुआ है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मूवी के लेटेस्ट सॉन्ग को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
क्यों ट्रोल हुआ राजकुमार की फिल्म का गाना?
सोशल मीडिया के जमाने में लोग फिल्म से लेकर हर विषय पर अपनी राय पेश करते नजर आते हैं। राजकुमार राव की भूल चूक माफ का लेटेस्ट सॉन्ग 'चोर बजारी दौ नैनों...' की सुनने के बाद लोगों को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की चर्चित फिल्म लव आज कल की याद आ गईं। बता दें कि इस मूवी में पहली बार इस सॉन्ग को सुना गया था। अब इसका रीमेक राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म में सुनने को मिलेगा।
इस गाने का रीमेक लोगों को काफी ज्यादा पसंद नहीं आया है। यूजर्स ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए गाने को ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या कोई असली गाना भी है इस फिल्म में। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इससे अच्छा ओरिजिनल वर्जन को ही फिल्म में शामिल कर लेते। रीमेक करके इसे और ज्यादा खराब बना दिया। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि 'हमे माफ कर दो।' हालांकि, एक्टर के फैंस ने सॉन्ग की सराहना भी की है, लेकिन आलोचना करने वालों की संख्या फिर भी ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की लव स्टोरी देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी, यूजर्स बोले- 'पूरी फिल्म ही दिखा दी...'
फिल्म की कहानी क्या है?
राजकुमार राव की मूवी की स्टोरी बनारस की पृष्ठभूमि पर सेट है। इसमें रंजन (राजकुमार राव) एक ऐसा रोमांटिक लड़का होता है, जो अपनी प्रेमिका का दिल जीतने के लिए हर हद से गुजरने के लिए तैयार हो जाता है। इतना ही नहीं, अपनी प्रेमिका तितली (वामिका गब्बी) से शादी करने के लिए वह सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर लेता है।
Photo Credit- Instagram
हालांकि, शादी से ठीक एक दिन पहले उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि कहानी लूप में फंस जाती है। जी हां, उसकी शादी से पहले वाला दिन बार-बार आने लगता है। फिल्म की पूरी कहानी इसी लूप पर आधारित होगी कि राजकुमार राव का किरदार इससे कैसे बाहर निकलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।