Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhool Chuk Maaf की 'तितली' निकलीं हद से ज्यादा ग्लैमरस, हॉट फोटोज देख 'रंजन' के उड़ जाएंगे होश

    Updated: Sat, 03 May 2025 02:06 PM (IST)

    पंजाबी सिनेमा से बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी दिखा चुकी वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) बेहतरीन अभिनेत्री के साथ-साथ एक फैशनिस्टा भी हैं। एक हालिया पोस्ट में उन्होंने अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस के होश उड़ा दिए हैं। वामिका जल्द ही अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) में राजकुमार राव के साथ कॉमेडी करती हुई दिखाई देंगी। फिल्म रिलीज से पहले अभिनेत्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

    Hero Image
    भूल चूक माफ की तितली ने दिखाया ग्लैमरस अवतार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Wamiqa Gabbi Latest Photos: वामिका गब्बी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। वह सिर्फ अभिनय नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में, उन्होंने पीले रंग के आउटफिट में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिन्हें देखकर उनके फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेबी जॉन और खूफिया जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकीं वामिका गब्बी जल्द ही कॉमेडी ड्रामा भूल चूक माफ में तितली की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर तितली यानी वामिका ने अपनी अदाओं से फैंस को घायल कर दिया है।

    पीली ड्रेस में वामिका का स्टनिंग लुक

    वामिका गब्बी ने शुक्रवार को अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में वामिका पीले रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं। यह रंग उनकी सुंदरता को और भी बढ़ा रहा है और उन्हें एक अप्सरा जैसा रूप दे रहा है।

    Photo Credit - Instagram

    लहंगे पर की गई बारीक कढ़ाई और डिजाइन उसे और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। उनके लहंगे पर तितली की एंब्रॉयडरी है। वामिका ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और एलिगेंट ज्वेलरी के साथ पूरा किया है, जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी और भी निखर रही है।

    यह भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की लव स्टोरी देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी, यूजर्स बोले- 'पूरी फिल्म ही दिखा दी...'

    Photo Credit - Instagram

    फैंस हुए दीवाने

    जैसे ही वामिका ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, उनके फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। भूल चूक माफ के मेकर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, "हमारी तितली लग रही है बहुत प्यारी।" कमेंट बॉक्स वामिका की तारीफों से भरा हुआ है। लोग हार्ट और फायर की इमोजी के साथ-साथ उन्हें ब्यूटीफुल बता रहे हैं।

    Photo Credit - Instagram

    वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म

    वामिका गब्बी जल्द ही मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) में नजर आएंगी। हल्दी के लूप में फंसी कॉमेडी ड्रामा में वामिका तितली की भूमिका निभा रही हैं। वह पहली बार राजकुमार राव के साथ कॉमेडी फिल्म में काम कर रही हैं। यह फिल्म 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव का 'चोर बजारी...' सॉन्ग लोगों को नहीं भाया, ट्रोलर्स ने कहा- 'हमे माफ करो'