Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bewafa Sanam के 'सुंदर सहगल' अचानक कहां हुए गायब? एक्टिंग छोड़कर अब करते हैं ये काम

    Updated: Tue, 27 May 2025 01:20 PM (IST)

    90 के दशक की कल्ट मूवी वेबफा सनम (Bewafa Sanam) को भला कौन भूल सकता है। इस लव स्टोरी ड्रामा थ्रिलर में सुदंर सहगल का किरदार निभाने वाले एक्टर कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) ने रातोंरात शोहरत हासिल की। लेकिन फिर भी बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास नहीं चला है। आइए जानते हैं कि अब वह कहां हैं।

    Hero Image
    कहां गायब है वेबफा सनम का एक्टर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हम आपके हैं कौन और करण अर्जुन जैसी कई ऐसी हिंदी फिल्में रही हैं, जिन्होंने 90 के दशक में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लेकिन उसी दौर में एक म्यूजिकल फिल्म वेबफा सनम (Bewafa Sanam) ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई और नई कास्ट के बावजूद ये सफल साबित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबफा सनम और इसके गीत आज भी कल्ट माने जाते हैं। लेकिन इसकी स्टार कास्ट (Bewafa Sanam Cast) के बारे में बहुत कम चर्चा होती है। इस आधार पर हम आपको इस मूवी में सुंदर सहगल की भूमिका निभाने वाले अभिनेता कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) के बारे में बताने जा रहे हैं। 

    कहां गुम हैं वेबफा सनम के सुंदर सहगल

    कृष्णा कुमार ने वेबफा सनम का सुंदर सहगल बनकर रातोंरात शोहरत हासिल की। इस फिल्म ने ही उनको बॉलीवुड का स्टार बना दिया। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इसके बावजूद उनका एक्टिंग करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। 1995 में आई वेबफा सनम उनकी एकमात्र सफल मूवीज में से रही। इसके बाद वह कोई अन्य हिट देने में नाकाम रहे। 

    ये भी पढ़ें- कभी Kajol और दिव्या भारती संग लड़ाया था रोमांस, आज गुमनामी के साये में इस डायरेक्टर का बेटा

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    गौर किया मौजूदा समय के बारे में तो कृष्ण कुमार मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं। एक्टर नहीं बल्कि बतौर फिल्म निर्माता वह हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं। साल 2005 में उन्होंने सलमान खान की लव स्टोरी फिल्म लकी से प्रोड्यूसर के तौर पर अपने करियर का आगाज किया, जो अभी तक जारी है। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    बता दें कि कृष्ण कुमार के बड़े भाई मशहूर भजन सम्राट और टी सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार थे। इस आधार पर कृष्ण रिश्ते में भूषण कुमार के चाचा हुए। बीते साल जुलाई के महीने में कृष्ण कुमार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनकी इकलौती बेटी तिशा का 20 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया था।

    कृष्ण का एक्टिंग करियर

    साल 1993 में आई आजा मेरी जान से कृष्ण कुमार ने बतौर एक्टर अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। माना जा रहा था कि शाह रुख खान, सलमान खान, आमिर खान और सुनील शेट्टी जैसे कई सुपरस्टार्स की फेहरिस्त में उनका भी नाम शामिल होगा, जिसकी उम्मीद वेबफा सनम की सफलता के बाद और अधिक बढ़ गई थी। लेकिन शायद कृष्ण की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनकी पॉपुलर मूवीज इस प्रकार-

    • आजा मेरी जान

    • कसम तेरी कसम

    • सबनम

    • वेबफा सनम

    • पापा द ग्रेट 

    इस तरह से 1993 से लेकर 2000 तक कृष्ण कुमार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर के तौर पर एक्टिव रहे।

    ये भी पढ़ें- Amjad Khan Son: शोले के 'गब्बर सिंह' की परछाई भी नहीं बन सका उनका बेटा, 8 फिल्मों के बाद छोड़ दिया था बॉलीवुड