Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी Kajol और दिव्या भारती संग लड़ाया था रोमांस, आज गुमनामी के साये में इस डायरेक्टर का बेटा

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 07:03 PM (IST)

    बॉलीवुड के अनजान स्टार किड्स के बारे में हम लगातार आपको एक न एक स्टोरी बताते हैं। आज इस लेख में हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज निर्देशक के बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 90 के दशक में सलमान खान (Salman Khan) और शाह रुख खान जैसे सुपरस्टार्स के बीच अपनी जगह बनाई थी। लेकिन आज वह गुमनामी में जी रहा है।

    Hero Image
    एक्ट्रेस काजोल का पहला हीरो (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 का दशक हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं के लिए जाना जाता है। जिनमें सलमान खान, शाह रुख खान और अजय देवगन जैसे कई एक्टर्स के नाम शामिल हैं। इन सबके बीच एक स्टार किड ने भी उस दौर में अपने हैंडसम लुक और दमदार अभिनय के बदौलत इंडस्ट्री में खूब शोहरत हासिल की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन सफलता का मुकाम हासिल करने के बाद वह नेपो किड फिल्म दुनिया से एकदम के लिए गायब हो गया। उससे पहले काजोल (Kajol) और दिव्या भारती (Divya Bharti) जैसी फेमस एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक मूवीज में नजर आ चुका था। आइए जानते हैं कि इस लेख में किस निर्देशक के बेटे की बात हो रही है। 

    90 के दशक का वो रोमांटिक हीरो

    सिनेमा जगत में लंबे समय से स्टार किड्स को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है। फिर चाहें वो एक्टर किसी बड़े सुपरस्टार या फिर निर्देशक का बेटा क्यों न हो। इसी आधार पर आज हम आपको हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ फिल्ममेकर रहे ब्रिज सदाना के बेटे कमल सदाना (Kamal Sadanah) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 90 के दशक में रोमांटिक हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। 

    ये भी पढ़ें- Amjad Khan Son: शोले के 'गब्बर सिंह' की परछाई भी नहीं बन सका उनका बेटा, 8 फिल्मों के बाद छोड़ दिया था बॉलीवुड

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    1992 में आई फिल्म बेखुदी से कमल ने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया और देखते ही देखते वह फैंस के फेवरेट बन गए। इस मूवी के जरिए अभिनेत्री काजोल (Kajol) ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उस वक्त की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) के साथ फिल्म रंग (Rang Movie) को करने के बाद कमल को रातोंरात लोकप्रियता मिलने लगी और वह दमदार अभिनेता के तौर पर उभरे।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    करियर की शुरुआत से लेकर 2000 दशक तक वह काफी एक्टिव रहे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अचानक से एक्टिंग लाइन से दूरी बना ली और बीच-बीच एक आध फिल्म में उनकी झलक देखने को मिली। उनकी कुछ चुनिंदा मूवीज के नाम इस प्रकार हैं- 

    • बेखुदी 
    • रंग

    • फौज

    • बाली उम्र को सलाम

    • हम है प्रेमी

    • रॉक डांसर

    • मोहब्बत और जंग

    • जालसाज

    अब कहां हैं कमल 

    दरअसल अब निरंतर तौर पर कमल सदाना एक्टर होने के नाते ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। साल 2022 में फिल्म सलाम वेंकी के जरिए उन्होंने फिल्मी दुनिया में दोबारा से कमबैक किया है। इसके अलावा वह इशान खट्टर की मूवी पिप्पा में भी दिखाई दिए थे। 54 साल के कमल फिलहाल मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं।  उनकी पत्नी का नाम लिसा जॉन है और उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अंगद सदाना है। इसके अलावा वह लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहना पसंद करते हैं।

    ये भी पढ़ें- 100 फिल्में करने वाले Prem Nath का बेटा बड़े पर्दे पर रहा था फ्लॉप, टीवी पर सुपरस्टार बनकर खूब कमाया नाम

    comedy show banner
    comedy show banner