Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lokah Chapter 1 से पहले ये बॉलीवुड हीरोइन बनी थी सिनेमा की सुपरहीरो, Dharmendra की मां का निभा चुकी हैं किरदार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:35 PM (IST)

    इन दिनों मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा (Loka Chapter 1 Chandra) बड़े पर्दे पर धमाल दिखा रही है। सेलिब्रिटीज भी फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। मगर क्या आपको पता है कि कल्याणी से पहले एक और हीरोइन सुपरहीरो बन चुकी हैं। चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    ये हीरोइन बनी थी पहली फीमेल सुपरहीरो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुलकर सलमान ने यूं तो बड़े पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से दिल जीता है, लेकिन इस वक्त उनकी प्रोड्यूस की हुई मूवी लोका चैप्टर 1 चंद्रा (Lokah Chapter 1 Chandra) लाइमलाइट बटोर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी सिनेमा में कई बार सुपरहीरो बेस्ड मूवीज बनी हैं, लेकिन पहली बार किसी फीमेल सुपरहीरो ने धमाल मचाया है। कल्याणी प्रियदर्शन और नालसेन ने लोका मूवी से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। एक हफ्ते में ही फिल्म 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है।

    ये एक्ट्रेस बनी थी सुपरहीरो

    मगर क्या आपको पता है कि कल्याणी प्रियदर्शन से पहले बॉलीवुड की एक और हीरोइन सुपरहीरो बन चुकी है। इस हीरोइन ने 60 के दशक में अपने सुपरहीरो अवतार में हर किसी को हैरान कर दिया था। यह हीरोइन थीं निरुपा रॉय (Nirupa Roy)।

    Photo Credit - X

    अनंत ठाकुर के निर्देशन में बनी फिल्म सुपरमैन (Superman) में जिस एक्टर ने सुपरमैन का किरदार निभाया था, वो निरुपा रॉय थीं। ब्लू, येलो और रेड आउटफिट में उनका लुक इतना गजब था कि कोई पहचान नहीं पाएगा। इस फिल्म में नीता तिवारी और हेलेन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में थे।

    यह भी पढ़ें- Nirupa Roy की फिल्म ने जीता था पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, 50 के दशक में बनी थी सबसे बड़ी हिट

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    मुकुल पिक्चर्स के बैनर तले बनी निरुपा रॉय की सुपरमैन की कहानी शांति (निरुपा रॉय) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक ऐसे साइंटिस्ट ने गोद लिया जिसकी बेटी कुछ बुरे लोगों के हाथों मारी जाती है। फिर साइंटिस्ट एक दवा बनाता है जिससे लोग उड़ सकते हैं। इस तरह इस दवा का इस्तेमाल कर शांति बुरे लोगों को सबक सिखाती है।

    Photo Credit - X

    यह फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई थी। इसे वैसी लोकप्रियता नहीं मिली थी, जैसी मिलनी चाहिए थी। भले ही सुपरहीरो बनकर निरुपा रॉय न चमकी हों, लेकिन उन्हें सिनेमा की दुखियारी मां कहा जाता था। अमर अकबर एंथनी, सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर, मर्द और दीवार जैसी फिल्मों में उन्होंने एक दुखियारी मां की भूमिका निभाकर वह मशहूर हो गई थीं। 

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की पहली Superman बनी थी अमिताभ बच्चन की 'दुखियारी मां', मेल कॉस्ट्यूम पहन दिखाया था सुपरपावर

    comedy show banner
    comedy show banner