Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lokah Chapter 1 Collection: फिल्म ने वर्ल्डवाइड किया शॉकिंग कलेक्शन, कई मलयाली फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:49 PM (IST)

    कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा (Lokah Chapter 1) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस मलयालम एक्शन फिल्म ने एक हफ्ते में दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसी के साथ ही इसने कई मलयाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    लोका चैप्टर 1 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा'इन दिनों चर्चा में है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिल्म वैश्विक स्तर पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। एक सप्ताह के बावजूद इस मलयालम एक्शन फिल्म की कमाई में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरावट के बाद दिखी वृद्धि

    इस तरह एक हफ्ते से भी कम समय में इसकी दुनिया भर में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। सिनेमाघरों में अपने सातवें दिन के अंत तक, लोका चैप्टर 1 ने घरेलू बाजार में 46 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में 28 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन मंगलवार को कमाई में 6% की वृद्धि भी हुई।

    यह भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गदर, हिंदी में रिलीज होते ही Alia Bhatt ने बांधे तारीफों के पुल

    कितना रहा मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    विदेशों में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसने बहुत जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मध्य पूर्व और अमेरिका में शानदार प्रदर्शन की बदौलत इसकी शुरुआत मजबूत रही और लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रेड अनुमानों के अनुसार,'लोका चैप्टर 1' ने विदेशों में 6 मिलियन डॉलर (कुल 52 करोड़ रुपये) की कमाई की है, जिससे सात दिनों के बाद इसकी दुनिया भर में कमाई 105.50 करोड़ रुपये हो गई है।

    इन फिल्मों को लोका ने छोड़ा पीछे

    दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ लोका चैप्टर 1 ने नेरु 86 करोड़ रुपये, भीष्म पर्वम (89 करोड़ रुपये) और गुरुवायूर अम्बालानदायिल (90 करोड़ रुपये) जैसी कई मलयालम हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। कल्याणी प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान साउथ इंडियन फिल्म है। इसने कीर्ति सुरेश की महानति (85 करोड़ रुपये) और अनुष्का शेट्टी की अरुंधति (69 करोड़ रुपये) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

    डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और दुलकर सलमान द्वारा निर्मित 'लोका चैप्टर 1' दुलकर के वेफरर सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली किस्त है। इस फिल्म में नैस्लेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, नित्या श्री और सरथ जैसे कलाकार हैं।

    यह भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 के एक डायलॉग को लेकर हुआ विवाद, दुलकर सलमान की कंपनी ने मांगी माफी

    comedy show banner
    comedy show banner