Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lokah Chapter 1 के एक डायलॉग को लेकर हुआ विवाद, दुलकर सलमान की कंपनी ने मांगी माफी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:40 PM (IST)

    हाल ही में रिलीज हुई मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा ( Lokah Chapter 1 Chandra) के निर्माताओं ने कर्नाटक के लोगों से माफी मांगी है। इस फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद फैला हुआ है। फिल्म पर बेंगलुरु को पार्टियों और ड्रग्स का अड्डा दिखाने का आरोप लगाया गया है।

    Hero Image
    लोका चैप्टर 1 का एक चर्चित सीन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुलकर सलमान की वेफेयरर फिल्म्स द्वारा निर्मित मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। साउथ की सुपरस्टार कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर इस सुपरहीरो मूवी ने अपनी शानदार कहानी से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस वजह से फिल्म को लेकर मचा बवाल?

    हालांकि फिल्म को इन दिनों कर्नाटक में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल मूवी में कथित तौर पर बेंगलुरु को पार्टियों और ड्रग्स का अड्डा बताया गया है। इसके अलावा इसमें एक डायलॉग भी है जिसे 'बेंगलुरु की लड़कियों का अपमान' करने वाला माना जा रहा है। खास तौर पर, इंस्पेक्टर नचियप्पा गौड़ा द्वारा कही गई एक लाइन में बेंगलुरु की महिलाओं को चरित्रहीन कहा गया है, जिससे दर्शकों, कार्यकर्ताओं और फिल्म निर्माताओं में आक्रोश फैल गया है।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Santhy Balachandran? ऑक्सफोर्ड से की पढ़ाई, अब दुलकर सलमान की Lokah से चर्चा में आया नाम

    नचियप्पा के डायलॉग पर जताई नराजगी

    विवादित सीन में नचियप्पा गौड़ा का किरदार कहता है, 'मैं यह नहीं कह रहा कि मैं शादी नहीं करूंगा। लेकिन मैं इस शहर की किसी लड़की से शादी नहीं करूंगा, क्योंकि वे सब घटिया हैं।' अब फिल्म की रिलीज के बाद कन्नड़ दर्शक इस डायलॉग पर बिफर गए हैं। यही नहीं, फिल्‍म में नैसलन के किरदार सनी के पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले सीन्‍स पर भी गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं।

    लोका को बताया हिंदू विरोधी फिल्म

    इसके जवाब में वेफरर फिल्म्स ने माफी मांगते हुए अनजाने में भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए खेद व्यक्त किया है। उनका कहना है कि फिल्म से विवादास्पद संवाद को हटा दिया जाएगा। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय अपराध शाखा की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल इन दावों की जांच करेगा और उल्लंघन पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है। सोशल मीडिया पर, दक्षिणपंथियों के एक वर्ग ने आरोप लगाया है कि "लोका" एक हिंदू-विरोधी फिल्म है। उनके अनुसार, कुछ तत्व हिंदू राजाओं को अत्याचारी के रूप में दिखाया गया है।

    बीते 28 अगस्त को फिल्म मलयालम और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्‍म में कल्याणी प्रियदर्शन एक सुपरहीरो चंद्रा की भूमिका निभा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 Box Office: लोका ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, वीक डे में बंपर हुई कमाई