कौन हैं Santhy Balachandran? ऑक्सफोर्ड से की पढ़ाई, अब दुलकर सलमान की Lokah से चर्चा में आया नाम
Santhi Balachandran लोका चैप्टर 1 चंद्रा एक मलयालम सुपरहीरो फिल्म जो 28 अगस्त को रिलीज हुई और इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन और नासलेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। लेकिन फिल्म से जुड़ी एक और क्रिएटीव पर्सनालिटी है जिनकी खूब चर्चा हो रही है इनका नाम है संथी बालचंद्रन जिन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डोमिनिक अरुण की मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' में कल्याणी प्रियदर्शन और नासलेन लीड रोल में हैं। 28 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने अब तक भारत में लगभग ₹24 करोड़ और दुनिया भर में ₹60 करोड़ की कमाई कर ली है और इसकी कहानी, एक्टिंग और कैमियो की खूब तारीफ हो रही है। लोका की कहानी के पीछे एक ऐसी क्रिएटीव राइटर है जिन्होंने ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की है और वे कुछ फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं वहीं अब उनकी लोका की कहानी लिखने के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं।
डोमिनिक के अलावा संथी बालचंद्रन को लोकाह की की स्क्रीनप्ले राइटर के रूप में क्रेडिट दिया गया है। कल्याणी भी थिएटर्स में फिल्म देखने के बाद प्रेस से बातचीत में संथी की तारीफ किए बिना नहीं रह सकीं, उन्होंने कहा, 'सिर्फ एक राइटर ही नहीं। वह इस फिल्म की सबसे बड़ी क्रिएटीव पावर है, राइटिंग से प्रमोशन तक वह इसका हिस्सा रही हैं।
यह भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 Collection: इत्तू से बजट में मोटी कमाई कर ले गई सुपरहीरो मूवी, संडे का कलेक्शन उड़ा देगा होश
कौन हैं संथी बालचंद्रन?
संथी एक थिएटर और फिल्म कलाकार हैं, जिन्होंने अरुण डोमिनिक की 2017 में आई फैंटेसी ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'थारंगम' में टोविनो थॉमस के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने लिजो जोस पेलिसरी की 2019 की हिट फिल्म 'जल्लीकट्टू' में भी अहम किरदार निभाया था। 2023 में, संथी ने शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी और सिमरन स्टारर फिल्म 'गुलमोहर' से हिंदी में भी डेब्यू किया।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
ऑक्सफोर्ड की पढ़ाई छोड़ चुनी एक्टिंग
हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद, संथी ने 2011 में मानव विज्ञान में मास्टर्स की डिग्री के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया। लोका की रिलीज के बाद अपने माता-पिता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- हर उतार-चढ़ाव को करीब से देखा है, खुशी और दुख के हर पल को महसूस किया है, शायद मुझसे भी ज्यादा गहराई से। ऑक्सफोर्ड की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग और आर्ट की लाइन पकड़ने का फैसला आसान नहीं रहा।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
बहरहाल संथी ने लिखा कि उनके माता-पिता ने क्रिएटीव वर्ल्ड में उनके कदम जमाने में उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने अपने पिता की नजरों से थिएटर और सिनेमा के अपने सफर की कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'उन सभी बेचैन रातों के बाद उन्हें खुशी और कुछ हद तक राहत महसूस करते देखना, जो मैंने उन्हें दी हैं, 'लोका' की सफलता से मुझे मिली सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसलिए उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया जिन्होंने हमारी फिल्म देखी और उसे पसंद किया'।
क्या है 'लोका' की कहानी?
लोका रहस्यमयी चंद्रा (कल्याणी) की कहानी कहती है, जिसे मूथन नामक एक रहस्यमयी व्यक्ति स्वीडन से बेंगलुरु बुलाता है, जिसके पास उसके लिए एक काम है। उसका पड़ोसी सनी (नासलेन) पहली नजर में ही उस पर मोहित हो जाता है, लेकिन जल्द ही उसे एहसास होता है कि वह सुंदर दिखने के साथ टैलेंटेड भी है। संथी ने इससे पहले डोमिनिक के साथ 2021 के म्यूजिक वीडियो ओब्लिवियन में एक राइटर के रूप में काम किया था। वह जल्द ही संभव विवरनम नालारा संघम में काम करेंगी।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 Collection Day 5: मंडे टेस्ट में टॉपर निकली लोकाह, 5वें दिन मलयालम फिल्म ने की धुआंधार कमाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।