Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lokah Chapter 1 Collection Day 5: मंडे टेस्ट में टॉपर निकली लोकाह, 5वें दिन मलयालम फिल्म ने की धुआंधार कमाई

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:09 AM (IST)

    Lokah Chapter 1 Box office Day 5 साउथ सिनेमा की लेटेस्ट फिल्म लोकाह चैप्टर 1- चंद्रा इन दिनों सिनेमाघरों में ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने अपनी धाक जमाते हुए मंडे टेस्ट में शॉकिंग कमाई करके दिखाई है। फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

    Hero Image
    लोकाह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस कड़ी में हाल ही में लोकाह चैप्टर 1- चंद्रा इसकी लेटेस्ट पेशकश है। सुपरस्टार दुलकर सलमान के बैनर तले बनी इस सुपरहीरो मूवी ने अपनी शानदार कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर लोकाह ने बॉक्स ऑफिस (Lokah Chapter 1 Collection Day 5) पर अपनी धाक जमाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के 5वें दिन लोकाह चैप्टर 1 ने बेहतरीन कारोबार करके दिखाया है और मंडे टेस्ट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। आइए जानते हैं कि सोमवार को इस मलयालम फिल्म का कलेक्शन कितना रहा है। 

    लोकाह चैप्टर 1 की पांचवे दिन की कमाई

    बीते गुरुवार को लोकाह चैप्टर 1- चंद्रा को थिएटर्स में रिलीज किया गया। ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म कमर्शियल तौर पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। धीमी शुरुआत ने इस कयास को और मजबूती दे दी। लेकिन वीकेंड में लोकाह ने ऐसी बाजी पलटी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। लोकाह चैप्टर 1 ने सोमवार को ओपनिंग डे से ज्यादा कारोबार करके दिखाया है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 5वें दिन लोकाह चैप्टर 1 ने 6.65 करोड़ की धुआंधार कमाई की है। जबकि पहले दिन ये सुपरहीरो फिल्म महज 2.7 करोड़ की इनकम की थी। रविवार की तुलना में बेशक लोकाह के कलेक्शन में गिरावट आई है। लेकिन वीक डे की तुलना में ये ताजा आंकड़े काफी असरदार आंके जा रहे हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    गौर करने वाली बात ये है कि लोकाह चैप्टर 1- चंद्रा का ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में है। अभी इस मूवी को हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर ये हिंदी बेल्ट में भी रिलीज होती तो कलेक्शन का आंकड़ा कितना ऊपर पहुंचता।

    लोकाह कलेक्शन ग्राफ

    • पहला दिन- 2.7 करोड़

    • दूसरा दिन- 4 करोड़

    • तीसरा दिन- 7.6 करोड़

    • चौथा दिन- 10.1 करोड़

    • पांंचवा दिन- 6.65 करोड़

    • कुल- 31.05 करोड़

    इस तरह से रिलीज के पहले दिन से लेकर पांचवे दिन तक मलयालम फिल्म लोकाह चैप्टर 1- चंद्रा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में प्रदर्शन करके दिखाया है। 

    यह भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 Collection: इत्तू से बजट में मोटी कमाई कर ले गई सुपरहीरो मूवी, संडे का कलेक्शन उड़ा देगा होश

    यह भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 Collection Day 1: पहले ही दिन सुपरहीरो मूवी बॉक्स ऑफिस पर लेकर आई सुनामी, ओपनिंग डे पर बरसे नोट

    comedy show banner