Dulquer Salman ने बर्थडे पर फैंस को किया सरप्राइज, Lokah- Chapter 1 का धांसू टीजर रिलीज
साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है उन्होंने अपने द्वारा निर्देशित की गई फिल्म लोका - चैप्टर वन चंद्रा का टीजर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मलयालम सिनेमा के पहले सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत कर दी है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुलकर सलमान ने मलयालम सिनेमा के पहले सुपरहीरो यूनिवर्स से परिचय कराते हुए, 'लोकाः - चैप्टर वन: चंद्रा' का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज कर दिया है। वेफेयरर फिल्म्स द्वारा निर्मित लोका चैप्टर वन चंद्रा का टीजर उन्होंने अपने स्पेशल दिन यानि बर्थडे पर शेयर किया है। टीजर में अंधेरी, रहस्यमयी और भारतीय संस्कृति की गहराई में डूबी हुई दुनिया दिखाई गई है जो काफी दिलचस्प लग रही है।
बर्थडे पर रिलीज किया लोका का टीजर
टीजर रिलीज करते हुए, दुलकर ने लिखा, "लोका! इस ओणम पर सिनेमाघरों में। टीजर अभी जारी।" जैसे ही अभिनेता ने क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की, फैंस ने उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, "लोका की दुनिया में आपका स्वागत है।" "टीजर सुपर है," एक और ने लिखा- मॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट्स कमाल के हैं।"
यह भी पढ़ें- रजनीकांत की को-एक्ट्रेस से शादी रचाने जा रहे तमिल एक्टर Vishal, इस तारीख को लेंगें सात फेरे
पहला मलयालम सुपरहीरो यूनिवर्स
डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित, चंद्रा को दुलकर निर्देशित कर रहे हैं। यह एक फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट है जिसकी ये झलक देखने में काफी दिलचस्प लग रही है। इस फिल्म के साथ वे मलयालम इंडस्ट्री में पहले सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करे तो दुलकर, नाहास हिदायत द्वारा निर्देशित एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर, "आई एम गेम" की रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन इसके जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है। दुलकर सलमान, 2023 में आई अपनी एक्शन-ड्रामा "किंग ऑफ कोठा" के बाद, "आई एम गेम" के साथ मलयालम सिनेमा में अपनी वापसी कर रहे हैं।
दुलकर सलमान ने हाल ही में हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और गद्दार तेलंगाना राज्य फिल्म पुरस्कार में सम्मानित होने के बाद उनको धन्यवाद दिया। लकी भास्कर में अपने अभिनय के लिए जूरी अवार्ड पाने वाले सलमान उस समय इवेंट में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि वे विदेश में थे। लौटने के बाद वे मुख्यमंत्री से पर्सनली मिले और उनका आभार जताया। पुरस्कार समारोह में दुलकर की फिल्म लकी भास्कर को खूब सराहना मिली, और टीम के कई सदस्यों को भी पुरस्कार मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।