Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की पहली Superman बनी थी अमिताभ बच्चन की 'दुखियारी मां', मेल कॉस्ट्यूम पहन दिखाया था सुपरपावर

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 08:34 AM (IST)

    इस वक्त दुनियाभर में सुपरमैन (Superman) के चर्चे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। यूं तो हॉलीवुड की सुपरमैन को सभी ने देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में भी एक सुपरमैन मूवी बनी थी जिसमें हीरो की जगह हीरोइन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड की पहली सुपरमैन। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की एक अदाकारा थीं जिन्हें बड़े पर्दे पर एक दुखियारी मां का किरदार निभाकर लोकप्रियता मिलीं, लेकिन वह सिनेमा में लीड हीरोइन बनने आई थीं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कीं और बॉलीवुड की पहली सुपरमैन (Bollywood First Superman) भी बनीं। यह अदाकारा कोई और नहीं बल्कि निरूपा रॉय (Nirupa Roy) हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरूपा रॉय ने सिनेमा को कई दशक दिए हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान एक मां के किरदार से मिली। वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्मों जैसे दीवार, अमर अकबर एंथनी, सुहाग और खून पसीना जैसी फिल्मों में दुखियारी मां बनीं और मशहूर हो गईं। 

    सुपरमैन बनी थी ये बॉलीवुड हीरोइन

    मगर बड़े पर्दे पर दुखियारी मां बनने से पहले निरूपा रॉय एक मंझी हुई अदाकारा थीं जिन्होंने साल 1960 में बनी बॉलीवुड की पहली मूवी सुपरमैन (Superman) में लीड रोल निभाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह फिल्म में सुपरमैन बनी थीं। सुपरमैन के लिए उन्होंने मेल कॉस्ट्यूम कैरी किया था। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा न चली हो, लेकिन निरूपा ने अपने अभिनय से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- Nirupa Roy की फिल्म ने जीता था पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, 50 के दशक में बनी थी सबसे बड़ी हिट

    Photo Credit - X

    क्या थी पहली सुपरमैन की कहानी?

    इस फिल्म का निर्देशन अनंत ठाकुर ने किया था और मुकुल पिक्चर्स के बैनर तले इसका निर्माण किया गया। फिल्म में निरूपा रॉय के अलावा जयराज, हेलन और नीता तिवारी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में थे। फिल्म की कहानी शांति की होती है जिसे एक ऐसे साइंटिस्ट ने गोद लिया जिसकी बेटी कुछ बुरे लोगों के हाथों मारी जाती है। फिर साइंटिस्ट एक दवा बनाता है जिससे लोग उड़ सकते हैं। इस तरह इस दवा का इस्तेमाल कर शांति (निरूपा रॉय) बुरे लोगों को सबक सिखाती है।

    Photo Credit - X

    सेम ईयर रिलीज हुई थी दूसरी सुपरमैन

    जब 1960 में यह फिल्म बन रही थी, उसी वक्त कई और मेकर्स ने भी सुपरमैन पर बेस्ड फिल्में बनाने की सोच रहे थे। एक ने तो उसी साल एक द रिटर्न ऑफ मिस्टर सुपरमैन नाम से फिल्म रिलीज कर दी और निरूपा रॉय के आगे वो हिट हो गई। इस फिल्म में सुपरमैन की भूमिका पैदी जयराज ने निभाया था और शीला रमानी भी लीड रोल में थीं।

    यह भी पढ़ें- पति को सपोर्ट करना Nirupa Roy को पड़ा था भारी, 20 साल तक पिता ने नहीं देखा था एक्ट्रेस का मुंह

    comedy show banner
    comedy show banner