Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kesari 2 की रिलीज से पहले केसरी 3 की तैयारी कर चुके हैं अक्षय कुमार, इस महान योद्धा की कहानी बताएगा तीसरा पार्ट

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 05:48 PM (IST)

    अक्षय कुमार की केसरी 2 (Kesari 2) का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया। इसमें इमोशनल कहानी देखने को मिली जिसे देखने के बाद आपकी आंखों से आंसू निकल जाएंगे। क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    केसरी 3 पर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार का नाम चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल है, जो सभी तरह के किरदारों की जरूरत को बखूबी समझते हैं। एक्शन से लेकर कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में उनके काम को सराहा गया है। इन दिनों एक्टर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज मेकर्स ने इसका दमदार ट्रेलर जारी किया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की कास्ट और करण जौहर समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

    बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार फिल्मों से जुड़े हर अपडेट्स फैंस के साथ जरूर शेयर करते हैं। केसरी 2 की रिलीज से पहले ही उन्होंने केसरी के तीसरे पार्ट पर बड़ा अपडेट दे दिया है। उन्होंने बता दिया है कि केसरी का चैप्टर 3 किस महान योद्धा पर आधारित होगा।

    केसरी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का हुआ एलान 

    साल 2019 में केसरी फिल्म रिलीज हुई। इसमें अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे 21 सिखों ने सारागढ़ी के युद्ध में अपनी जान की बाजी लगाई थी। इसके बाद अब केसरी फ्रेंचाइजी का दूसरा चैप्टर आ रहा है और यह जलियांवाला बाग कांड पर आधारित होगा। मूवी में अक्षय के साथ अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। सिनेमा लवर्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अक्षय कुमार ने केसरी पार्ट 3 (Kesari 3) का एलान कर दिया।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- कौन है Rajesh Khanna का छोटा दामाद? नेटवर्थ में साढू Akshay Kumar को देता है कड़ी टक्कर

    इस महान योद्धा पर आधरित होगी केसरी 3

    केसरी 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने खुद केसरी के अगले पार्ट पर बात की। उन्होंने कहा, 'अब हमें मिलकर केसरी 3 की तैयारी करनी होगी। आज सुबह ही मैं इस बारे में बात कर रहा था। हम इसे हरि सिंह नलवा पर बनाने की सोच रहे हैं, क्या कहते हो? पंजाब का गौरव सभी को दिखाएंगे।' इतना सुनने के बाद वहां पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी।

    Photo Credit- Instagram

    कौन थे हरि सिंह नलवा?

    इतिहास की जानकारी रखने वाले जानते होंगे कि हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह की सेना के सबसे प्रसिद्ध योद्धा थे। बता दें कि वह कश्मीर, हजारा और पेशावर के गवर्नर रहे और अफगानों के खिलाफ हासिल की जीत के लिए चर्चा में आए थे। उन्होंने पंजाब पर होने वाले हमलों को रोकने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, कसूर, सियालकोट, अटक, मुल्तान, कश्मीर, पेशावर और जमरुद की लड़ाइयों में अपनी बहादुरी का परिचय दिया।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Trailer: रूला देगा Akshay Kumar की केसरी 2 का ट्रेलर, जलियांवाला हत्याकांड की दर्द भरी कहानी