Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2 Trailer: रूला देगा Akshay Kumar की केसरी 2 का ट्रेलर, जलियांवाला हत्याकांड की दर्द भरी कहानी

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 01:34 PM (IST)

    Kesari Chapter 2 Trailer Released अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आर माधवन (R Madhvana स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज पहले से काफी बढ़ा हुआ है जो अब ट्रेलर सामने आने के बाद दोगुना हो गया है। केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड की असली घटना पर आधारित है।

    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर आउट (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में लंबे वक्त से हिंदी सिनेमा में बनती आ रही हैं। इस कड़ी में अब नया नाम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आर माधवन (R Madhavan) स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का शामिल हो रहा है। 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के पर्दे की पीछे की कहानी को इस मूवी में दिखाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी एक झलक आपको केसरी चैप्टर 2 के लेटेस्ट ट्रेलर (Kesari Chapter 2 Trailer) में देखने को मिल जाएगी, जिसे आज मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। आइए एक नजर अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर पर डालते हैं। 

    सामने आया केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर 

    एक दिन केसरी 2 के निर्माताओं की तरफ से इस बात का एलान किया गया था कि 3 अप्रैल यानी आज मूवी का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। तयसमयानुसार गुरुवार को केसरी चैप्टर 2 का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। 

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Trailer: कलेजा मजबूत कर लेना! इस डेट को आउट होगा Akshay Kumar की केसरी 2 का ट्रेलर

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    3 मिनट 2 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से साजिश के तहत ब्रिटिश शासन के जनरल डायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड करवाया था। इस घटना के सच को सामने लाने के लिए सी शंकरन नायर वकील की भूमिका में नजर आने वाले अक्षय कुमार अपने दमदार अभिनय से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं।

    इसके अलावा उनको टक्कर देने के लिए ब्रिटिश क्राउन के वकील के रोल में दिग्गज अभिनेता आर माधवन नजर आ रहे हैं, इसके अलावा केसरी 2 में आपको अनन्या पांडे की झलक भी देखने को मिलेगी। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर को देखने को आपको पता लगेगा कि ये पूरी मूवी 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की पीछे की सच्चाई पर आधारित है। इस हत्याकांड में मासूम बच्चों, महिलाओं, पुरुष और बुजुर्ग सहित सैंकडों लोगों को मौत के घाट उतारा गया था। 

    कब रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2

    फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद केसरी चैप्टर 2 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वे इसकी रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 18 अप्रैल 2025 को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि स्काई फोर्स के बाद केसरी 2 इस साल की अक्की की दूसरी मूवी होगी।

    ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 से सामने आया अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक, फैंस बोले- कटरीना को लेना चाहिए था