कौन है Rajesh Khanna का छोटा दामाद? नेटवर्थ में साढू Akshay Kumar को देता है कड़ी टक्कर
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है। कमाई और टैक्स भरने के मामले में भी वह सबसे आगे रहते हैं। अबिनेता के फैंस को लगता है कि नेटवर्थ के मामले में उन्हें शायद ही कोई पीछे छोड़ सकता है। लेकिन उनके साढू यानी राजेश खन्ना के छोटे दामाद उन्हें इस मामले में कड़ी टक्कर देते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। आमिर खान जैसे स्टार्स एक फिल्म के किरदार के हिसाब से वजन बढ़ाते और घटाते हैं, जिसमें उन्हें थोड़ा समय लगता है। वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार तब तक अपनी नई फिल्म के साथ सिनेमाघरों में पहुंच जाते हैं। इन दिनों एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 की चर्चा चल रही है। आज यानी गुरुवार को फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस इवेंट में करण जौहर, अनन्या पांडे समेत फिल्म से जुड़े तमाम लोग नजर आए।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक दूसरा परिचय यह है कि वह राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के दामाद हैं। हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर ने अपने काम की बदौलत खुद की पहचान हासिल की है। यही कारण है कि लोग अक्सर इस बात को भूल जाते हैं कि उनका नाता खन्ना परिवार से भी है। आज बात अक्षय के साढू की कर रहे हैं, जो कमाई के मामले में उन्हें कड़ी टक्कर देता है।
ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Trailer: रूला देगा Akshay Kumar की केसरी 2 का ट्रेलर, जलियांवाला हत्याकांड की दर्द भरी कहानी
राजेश खन्ना के छोटे दामाद कौन हैं?
हिंदी सिनेमा के पहले सफल अभिनेता राजेश खन्ना थे। उनकी दो बेटियां हैं ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। दोनों ने ही फिल्मी दुनिया में अपना लक आजमाया, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। ट्विंकल की शादी अक्षय कुमार से हुई। वहीं, रिंकी ने बिजनेसमैन समीर सरन से विवाह किया। सभी को लगता है कि नेटवर्थ के मामले में अक्षय पाजी को कोई टक्कर नहीं दे सकता है, लेकिन इसमें उनके साढू समीर सरन भी कम नहीं है।
Photo Credit- Instagram
बिजनेसमैन समीर की पत्नी रिंकी खन्ना फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने के बाद अब लंदन में अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं। उनके पति का नाम एक बड़े करोड़पति और उद्योगपति की लिस्ट में शामिल किया जाता है।
समीर सरन कितनी संपत्ति के मालिक है?
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, समीर सरन की कुल संपत्ति करीब 250 करोड़ रुपये है। पहले वह एक रियल एस्टेट कंपनी के मालिक थे, जिसकी ब्रांच मुंबई, गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में थीं। खैर, अब वह लंदन में बिजनेस करते हैं।
Photo Credit- Instagram
रिंकी का फिल्मी करियर
रिंकी खन्ना के फिल्मी करियर की बात करें, तो साल 1999 में उन्होंने ‘प्यार में कभी कभी’ से एक्टिंग की शुरुआत की। बॉक्स ऑफिस पर उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद एक्ट्रेस ने गोविंदा के साथ 'जिस देश में गंगा रहता है', ‘ये है जलवा’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’ और ‘प्राण जाए पर शान ना जाए’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में हिट नहीं हो पाईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।