Valentine Week में बड़े पर्दे पर देख पाएंगे Bareilly Ki Barfi, रोमांस और कॉमेडी का लगेगा तड़का
बॉलीवुड की कुछ पॉपुलर फिल्मों को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जाता है। वेलेंटाइन वीक में कृति सेनन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi Movie) को दोबारा रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का नाम कृति की पॉपुलर मूवीज की लिस्ट में भी शामिल है। मेकर्स ने फिल्म का एक मजेदार ट्रेलर भी जारी कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेलेंटाइन का वीक शुरू होने वाला है और इस दौरान कपल रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करते हैं। इस महीने में कई नई फिल्में भी जरूर रिलीज होंगी, लेकिन ओल्ड इज गोल्ड की कहावत तो आपने सुनी होगी। आज के समय में भी बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इसमें बरेली की बर्फी फिल्म (Bareilly Ki Barfi Movie) का नाम भी शामिल है। अब इसे दोबारा सिनेमाघरों में देखने का मौका मेकर्स ने दिया है।
आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर फिल्म प्यार और तकरार के साथ कॉमेडी का फुल डोज देती है। साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इसका नाम उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जिनसे लोग कभी बोर नहीं होते हैं। आइए फिर जानते हैं कि इस मूवी को बड़े पर्द पर एक बार फिर कब देखने का मौका मिलेगा।
कृति सेनन ने शेयर किया बरेली की बर्फी का ट्रेलर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की भूमिका को बरेली की बर्फी फिल्म में खूब पसंद किया गया। एक्ट्रेस की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में भी इसका नाम शामिल है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसका ट्रेलर शेयर किया है। इसमें बरेली की बर्फी फिल्म के महत्वपूर्ण सीन्स की झलक देखने को मिलती है। वहीं, 'एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मेरी सबसे प्यारी और पसंदीदा मूवी फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। प्यार के इस महीने में, बरेली में होगा प्यार भी, तकरार भी और हंगामा भी।'
ये भी पढ़ें- Tere Ishk Mein: धनुष की 'तेरे इश्क में' हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, लेटेस्ट टीजर के साथ रिलीज डेट का हुआ एलान
सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म की री-रिलीज पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर फैंस का कहना है कि वह इस फिल्म को देखकर कभी भी बोर नहीं होते हैं। वहीं, एक ने लिखा कि 'बिट्टी के किरदार में कृति सेनन को दोबारा देखने में मजा आएगा।'
कब री-रिलीज होगी फिल्म?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलीज के पूरे आठ साल बाद, 'बरेली की बर्फी' सिनेमाघरों में वेलेंटाइन वीक में वापसी कर रही है। इस फिल्म को 7 फरवरी 2025 को री-रिलीज किया जाएगा। अगर आपने फिल्म पहले देखी है तो पता होगा कि इसमें आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा, मूवी में पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा के किरदार भी बेहद रोचक हैं। जंगली पिक्चर्स और बीआर स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अश्विनी अय्यर तिवारी ने निभाई है।
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर Kriti Sanon ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीर शेयर कर लुटाया प्यार, फैंस बोले- रिश्ता पक्का समझें?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।