Tere Ishk Mein: धनुष की 'तेरे इश्क में' हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, लेटेस्ट टीजर के साथ रिलीज डेट का हुआ एलान
Tere Ishk Mein Release Date निर्देशक आनंद एल राय की मूवी तेरे इश्क में की चर्चा लंबे समय से चल रही है। धनुष (Dhanush) स्टारर इस मूवी की अनाउंसमेंट काफी समय पहले हुई थी। अब मेकर्स की तरफ फिल्म के लेटेस्ट टीजर के साथ लीड एक्ट्रेस और रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई। आइए जानते हैं कि इस मूवी किसी एंट्री हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रांझणा और अतरंगी जैसे शानदार फिल्में बनाने वाले निर्देशक आनंद एल राय और साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की जोड़ी आने वाले समय में फिल्म तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein) के जरिए वापसी करेंगी। साल 2023 में इस मूवी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी। अब मेकर्स की तरफ से फिल्म का लेटेस्ट टीजर (Tere Ishk Mein Teaser) और रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।
साथ ही साथ तेरे इश्क में की लीड एक्ट्रेस का नाम भी क्लियर हो गया है। आइए जानते हैं धनुष के साथ तेरे इश्क में कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस काम करती हुई नजर आएगी। क्योंकि फिल्म के लेटेस्ट टीजर में अभिनेत्री की झलक दिखाई दी है।
तेरे इश्क में इस अदाकारा की हुई एंट्री
सोमवार को मेकर्स की तरफ से तेरे इश्क में का प्रोमो वीडियो रिलीज गया था। जिसमें धनुष की झलक नजर आई। अब निर्माताओं की ओर से इस मूवी का एक और टीजर वीडियो आउट किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) दिखाई दे रही हैं। इससे ये साफ हो गया है कि डायरेक्टर आनंद एल राय की तेरे इश्क में धनुष के साथ कृति लीड रोल प्ले करती दिखेंगी।
ये भी पढ़ें- Kriti Sanon ने इस इंडियन क्रिकेटर के साथ मनाया Christmas , सेंटा को पहचान पाना भी हुआ मुश्किल
फोटो क्रेडिट- टी सीरीज
ये एक रोमांटिक लव स्टोरी थ्रिलर है, जिसका अंदाजा इस टीजर वीडियो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। बडे़ पर्दे पर प्रेम कहानियां दिखाने का हुनर आनंद एल राय को बखूबी आता है। राझंणा जैसी मूवी इसकी जीती-जागती मिसाल हैं। इस मूवी में कृति मुक्ति और धनुष शंकर का किरदार निभा रहे हैं।
कुल मिलाकर कहा जाए तो तेरे इश्क में का ये टीजर वीडियो काफी शानदार है और कृति सेनन की एंट्री से इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच बज और अधिक बढ़ गया है और वे इस मूवी की रिलीज डेट का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि लीड एक्ट्रेस और लेटेस्ट टीजर के अलावा तेरे इश्क में की रिलीज डेट (Tere Ishk Mein Release Date) की अनाउंसमेंट भी की गई है।
कब रिलीज होगी तेरे इश्क में
लंबे वक्त से आनंद एल राय की तेरे इश्क में के बारे में बातें हो रही हैं। बीच में इस तरह की खबरें भी आई थीं कि ये मूवी ठंडे बस्ते में चल गई है, लेकिन फिल्म के लेटेस्ट अपडेट ने इस तरह की रिपोर्ट्स को महज अफवाह कर दिया है।
गौर करें तेरे इश्क में की रिलीज डेट की तरफ तो 28 नवंबर 2025 को धनुष और कृति सेनन की ये अपकमिंग फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढे़ं- Tere Ishk Mein: 'रांझणा' धनुष जल्द शुरू करेंगे 'तेरे इश्क में' की शूटिंग, बंद नहीं हुई है Aanand L Rai की फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।