Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tere Ishk Mein: 'रांझणा' धनुष जल्द शुरू करेंगे 'तेरे इश्क में' की शूटिंग, बंद नहीं हुई है Aanand L Rai की फिल्म

    Updated: Fri, 31 May 2024 11:08 AM (IST)

    पिछले साल फिल्म तेरे इश्क में की घोषणा की गई थी। आनंद एल राय इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं जबकि धनुष लीड हीरो होंगे। इससे पहले दोनों साथ में रांझणा में काम कर चुके हैं जो सुपरहिट रही थी। तेरे इश्क में की अनाउंसमेंट बीते साल की गई थी लेकिन लगभग 11 महीने बाद भी फिल्म पर काम शुरू नहीं हुआ है इस पर अब अपडेट आई है।

    Hero Image
    आनंद एल राय संग काम करेंगे धनुष, (X Image)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। कई बार फिल्म की घोषणा हो जाती हैं, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाता। ऐसा ही कुछ हुआ है अभिनेता धनुष और फिल्ममेकर आनंद एल राय की फिल्म का। पिछले साल उनकी फिल्म 'तेरे इश्क में' की घोषणा की गई थी। धनुष इससे पहले आनंद के साथ रांझणा और अतरंगी रे फिल्में कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तेरे इश्क में' की घोषणा के लगभग 11 महीने बाद भी फिल्म पर काम शुरू नहीं हुआ है। बीच में आई खबरों में कहा गया कि फिल्म बंद हो गई है। हालांकि फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि धनुष फिलहाल तमिल फिल्मों में खासे व्यस्त हैं।

    यह भी पढ़ें- Raanjhanaa: अब कुंदन नहीं शंकर की होगी कहानी, 'रांझणा' के बाद धनुष 'तेरे इश्क में' के साथ सुनाएंगे नई दास्तां

    अनोखी होगी प्रेम कहानी

    आनंद की फिल्म के लिए उन्हें दो महीने का समय देना होगा। इसलिए तमिल फिल्मों को पूरा करने के बाद इसकी शूटिंग आरंभ करना चाहते हैं। आनंद ने भी इस पर सहमति दे दी है। अब वे अक्टूबर- नवंबर के आसपास फिल्म शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। यह भी अनोखी प्रेम कहानी होगी।

    कुंदन के बाद शंकर बनेंगे धनुष

    धनुष इस फिल्म में शंकर नाम के गुस्सैल लड़के की भूमिका निभाएंगे। वहीं नायिका का चयन जुलाई तक होने की उम्मीद है। हिमांशु शर्मा व नीरज ने इसकी पटकथा लिखी है, जबकि ए. आर. रहमान संगीत तैयार करेंगे। फिल्म को वाराणसी व उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर शूट किया जाएगा।

    रांझणा से तेरे इश्क में तक

    तेरे इश्क में का किस्सा रांझणा के सेट पर शुरू हुआ था। इस फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया था। उन्होंने ने ही धनुष को अपनी फिल्म में काम करने के लिए मनाया था। हालांकि, बाद में धनुष खुद ही रांझणा के कुंदन से कनेक्ट कर गए थो। इसके बाद उन्होंने आनंद से वादा किया था कि वो उनके साथ एक और फिल्म में काम करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Raanjhanaa: बनारसी रबड़ी और मसाला चाय जब बन गए साउथ स्टार धनुष के फेवरेट, रांझणा ने कुंदन को बना दिया था देसी

    View this post on Instagram

    A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

    तेरे इश्क में का एलान

    तेरे इश्क में का एलान रांझणा के 10 साल पूरे होने के मौके पर 21 जून 2023 में किया गया था। आनंद एल राय और धनुष ने फिल्म की घोषणा करते हुए एक वीडियो भी रिलीज किया था, शंकर के किरदार के बारे में जानकारी दी गई थी।