Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे पर Kriti Sanon ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीर शेयर कर लुटाया प्यार, फैंस बोले- रिश्ता पक्का समझें?

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 08:17 AM (IST)

    Kriti Sanon अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म Do Patti के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते दिनों जब कृति और कबीर की दीवाली फंक्शन की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। अब कृति ने खुद एक फोटो शेयर की है जिससे इनके अफेयर की चर्चा और तेज हो गई है। हालांकि कपल ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है।

    Hero Image
    कृति सेनन ने शेयर की कबीर बहिया संग फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। काफी समय से ये बातचीत चल रही है कि दो पत्ती फेम एक्ट्रेस कृति सेनन बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। एक तरफ जहां दोनों ने इस खबर पर चुप्पी बनाई हुई है वहीं सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह की तस्वीरें या वीडियो आती रहती हैं जो इस बारे लगातार हिंट देते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर के बर्थडे पर कृति ने शेयर की फोटो

    अब कृति सेनन ने खुद एक तस्वीर पोस्ट करके आग में घी डालने का काम किया है। बीते 19 नवंबर को कबीर बहिया का बर्थडे था। इस खास मौके पर कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी और कबीर की एक फोटो शेयर की है। कृति की फोटो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दोनों दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: बिजनेसमैन संग डेटिंग रूमर्स के बीच Kriti Sanon ने बताया- कैसा चाहिए पार्टनर, बॉलीवुड में लगता है अकेलापन

    सेल्फी फोटो में दोनों स्माइल करते आए नजर

    कृति ने जो फोटो शेयर की है उसमें कपल स्माइल करते हुए कैमरे के लिए पोज कर रहे हैं। अब इसके बाद से कबीर बहिया और कृति सेनन के अफेयर को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गई है। फोटो पोस्ट करते हुए कृति ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे K! तुम्हारी मासूम स्माइल हमेशा जिंदा रहे!’ इसके बाद से फैंस दोनों के रिश्ते को कंफर्म मान रहे हैं। कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है कि रिश्ता पक्का समझें।

    कृति सेनन ने दिया बड़ा हिंट

    दोनों के दुबई में होने का अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि दो दिन पहले कबीर ने सेम लोकेशन और कपड़ो में अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं। बीच के किनारे वो वही काली टी-शर्ट और सनग्लासेज पहने नजर आ रहे थे। तस्वीरें दुबई के द पाम जुमेराह में क्लिक की गई थीं। कृति सेनन ने उनके पोस्ट पर दिल वाली इमोजी बनाकर रिएक्ट भी किया था। बता दें कि इससे पहले दीवाली सेलिब्रेशन में भी कबीर को कृति के घर पर देखा गया था।

    कौन हैं कबीर बहिया?

    कबीर बहिया ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने अपनी स्कूलिंग इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल से की है। वह वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के संस्थापक भी हैं। वह यूके स्थित ट्रैवल एजेंसी साउथहॉल ट्रैवल के मालिक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं।

    वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन को आखिरी बार काजोल और शाहीर शेख के साथ दो पत्ती में देखा गया था। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म के जरिए कृति ने एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू किया।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Kriti Sanon के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया? निश्चित तौर पर नहीं पता होंगी उनके बारे में ये 5 बातें